मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर : चेंबूर-गोवंडी इलाके में नालियों का कचरा सड़कों पर

सिटीजन रिपोर्टर : चेंबूर-गोवंडी इलाके में नालियों का कचरा सड़कों पर

 

गोवंडी
मानसून शुरू होने के पहले मनपा द्वारा शहर व उपनगर के सभी बड़े व छोटे नालों की सफाई के लिए करोड़ों रुपए के ठेके दिए जाते हैं, लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। हाल ही में चेंबूर, गोवंडी क्षेत्र में मार्ग पर नाली की सफाई की गई थी। इसके बाद इस नाले के कचरे को नाले के किनारे सड़क पर डालकर छोड़ दिया गया और कई दिनों तक पड़ा यह कचरा आधे से ज्यादा वापस नालों में फिर से जमा हो गया। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर साजिद खान इस समस्या को प्रकाश में लाए हैं।
साजिद खान ने बताया कि सड़कों पर जगह-जगह लगे नालों से निकले कचरे के ढेर की वजह से इलाके में हर तरफ दुर्गंध फैल गई है और वाहनों की आवाजाही से कीचड़ हर तरफ फैल रहा है। इससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। नागरिकों की मांग है कि इस कीचड़ को तुरंत वहां से हटाया जाए। पूर्व उपनगर के चेंबूर, तिलक नगर, गोवंडी, माहुल, वाशी नाका, शिवाजी नगर, देवनार क्षेत्र में नालों से कचरा निकाला जा रहा है। फिलहाल, बारिश से पहले मनपा द्वारा सभी नालों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू होने की बात की जा रही है और नालों से निकला कचरा कीचड़ के रूप में फुटपाथ और सड़कों के किनारे पड़ा हुआ है, जिसे जल्द न उठाने की जहमत करनेवाले ठेकेदार इसे दोबारा उन्हीं नालों में जाकर पुन: उसके जमा होने की प्रतीक्षा करते हैं, ताकि उनके ट्रांसपोर्ट का खर्चा कम हो सके। इसकी वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैली रहती है। नागरिकों को होनेवाली इस परेशानी से आलीशान एयर कंडीशन कार्यालय में बैठे अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है।
नागरिकों का कहना है कि मनपा से शिकायत करने के बावजूद सड़कों पर जमा कीचड़ और कचरे को जल्द नहीं हटाया जाता। इसके साथ ही नागरिक इस बात पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि नाले से बाहर निकाला गया कचरा दोबारा नाले में जा रहा है और मनपा द्वारा किया गया खर्च बर्बाद हो रहा है। लोगों की मांग है कि इस तरह की लापरवाही करनेवाले अधिकारियों पर सख्त करवाई की जाए और अपने काम को पूरी ईमानदारी से न करनेवाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर अगला ठेका उनको न दिया जाए। इसके साथ ही इस कीचड़ को तुरंत हटाने की मांग भी यहां के लोग कर रहे हैं।

अन्य समाचार