मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासिटीजन रिपोर्टर : मनपा की लापरवाही... मोटरसाइकिल सवार हो रहे हादसे का...

सिटीजन रिपोर्टर : मनपा की लापरवाही… मोटरसाइकिल सवार हो रहे हादसे का शिकार

गोवंडी

मुंबई शहर में सड़कों पर मौजूद गड्ढों को लेकर हमेशा ही आवाज उठती रहती है। सड़कों पर बने गड्ढे जहां हमेशा से मोटरसाइकिल सवारों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, वहीं कुंभकर्णी नींद में सो रही मनपा को इससे कोई सरोकार नहीं है। हाल ही के दिनों में राज्य सरकार की ओर से मुंबई की सड़कों पर होनेवाले गड्ढों को २४ घंटों में भरने की बात कही गई थी, लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी कई इलाकों की सड़कों पर गड्ढे ज्यों के त्यों बरकरार हैं। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर मुबारक शेख ने इस समस्या को उजागर किया है।
मुबारक शेख ने बताया कि घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर देवनार कब्रिस्तान के सामने रास्ते पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से वहां हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। राज्य के कई बड़े शहरों व दक्षिण के राज्यों को मुंबई से जोड़ने वाले इस अहम मार्ग पर रोड की दोनों ओर बड़ी गाड़ियों की पार्विंâग और सड़क पर बने गड्ढे ‘सोने पे सुहागा’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं। यहां पर स्ट्रीट लाइट के न होने के कारण हमेशा रात के समय सड़क पर चलनेवाले दुपहिया वाहन चालक इन गड्ढों का शिकार बनते हैं।
मुबारक शेख ने आगे बताया कि बैगनवाड़ी सिग्नल के अलावा शिवाजी नगर सिग्नल व इंडियन ऑयल नगर सिग्नल के बीच में भी इसी तरह का एक बड़ा गड्ढा है। जहां अक्सर मोटरसाइकिल सवार इस गड्ढे में गिरकर या अचानक ब्रेकर के आने की वजह से पीछे से आ रही गाड़ियों के टक्कर का शिकार होते हैं। समाज सेवकों द्वारा कई बार इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद मनपा के संबंधित विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। इस रोड पर छह वर्ष पहले बने फ्लाईओवर पर इतनी रोशनी है कि आसानी से वहां सुई को भी ढूंढ़ा जा सकता है, लेकिन फ्लाई ओवर के नीचे से अगर हाथी भी गुजर जाए तो पता ही नहीं चलता। सड़क के एक किनारे पर कमलारामन नगर झोपड़पट्टी है। यहां के रहिवासियों को शौचालय के लिए सड़क के दूसरे छोर पर बने शौचालय तक जाना पड़ता है। शौचालय के लिए महिलाओं और बच्चों को रास्ता पार करना पड़ता है, लेकिन रात के समय रास्ते पर लाइट न होने की वजह से वे अक्सर दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं।

अन्य समाचार