अधिकारियों को मेल और सोशल मीडिया के जरिए की गई इस शिकायत में, जल्द से जल्द साइनबोर्ड बदलने की मांग की गई है। नागरिकों को उम्मीद है कि बीएमसी इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करेगी और सही नाम वाले साइनबोर्ड को जल्द ही स्थापित करेगी, जिससे वे इस परेशानी से छुटकारा पा सकें।
दक्षिण मुंबई के कालबादेवी स्थित विट्ठलवाड़ी में तेल गली के गलत नाम के कारण स्थानीय निवासियों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीएमसी के रिकॉर्ड में इस सड़क का नाम ‘मंगलादेवी मार्ग’ के रूप में दर्ज है, लेकिन सड़क के बाहर लगे साइनबोर्ड पर ‘रोपा लेन’ लिखा हुआ है। इस असंगतता के कारण न केवल स्थानीय लोगों को भ्रम हो रहा है, बल्कि अन्य नागरिकों और डिलिवरी सेवाओं को भी सही पते तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
सिटीजन रिपोर्टर रोहिदास नवाले ने इस मुद्दे को उठाते हुए बताया कि स्थानीय निवासियों ने इस गड़बड़ी को लेकर बीएमसी असिस्टेंट कमिश्नर और अन्य संबंधित अधिकारियों को मेल और ट्विटर `एक्स’ के माध्यम से अवगत कराया है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सही साइनबोर्ड लगाया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीएमसी द्वारा रिकॉर्ड में दर्ज नाम के बजाय साइनबोर्ड पर गलत नाम प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। ‘लोग बार-बार रास्ता भटक जाते हैं, क्योंकि बीएमसी के रिकॉर्ड और साइनबोर्ड में नामों का अंतर है,’ एक स्थानीय निवासी ने बताया।