मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासिटीजन रिपोर्टर : अंबरनाथ में पानी ही पानी

सिटीजन रिपोर्टर : अंबरनाथ में पानी ही पानी

अंबरनाथ

अंबरनाथ में इन दिनों पानी को लेकर हर क्षेत्र में हाहाकार बरपा हुआ है। शहर के अधिकांश स्थानों पर पीने के पानी से लेकर बारिश के पानी के घर में घुसने को लेकर हाय तौबा मची हुई है। अंबरनाथ नपा प्रशासन की लापरवाही के कारण कुछ दिन पहले हुई बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर अभिजीत शिंदे ने अंबरनाथ नपा प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यहां पानी, लाइट और रास्ते की दुर्दशा की स्थिति को बयां किया है।
निर्माणकार्य से भर रहा पानी
अभिजीत शिंदे ने बताया कि अंबरनाथ नपा प्रशासन क्षेत्रिय निवासियों को मूलभूत सुविधा देने में काफी पीछे है। अंबरनाथ की मुख्य केबी रोड के अलावा आंतरिक सड़कों की हालत काफी दयनीय है। सड़क के किनारे जो इमारतें बनाई जा रही हैं, वहां पर बिल्डरों द्वारा नालियों की चौड़ाई को कम कर दिया गया है, जिसके कारण इलाके में बारिश का पानी जमा होने लगता है। इतना ही नहीं शहर में कचरे का अंबार लगा हुआ है, इस कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाती है।
कहीं जलजमाव तो कहीं पानी की कटौती
मानसून को देखते हुए भी अंबरनाथ में नालियों की सफाई नहीं की गई है, जिसके कारण शहर में बुवा पाड़ा, वडवली, गांव देवी, विमको नाका, शास्त्री हिंदी विद्यालय, हाउसिंग बोर्ड चौक के समीप, गांधी चौक, गृहनिर्माण सोसायटी, राहुल नगर, स्वामी नगर, ताड़वाड़ सोसायटी सहित पश्चिमी इलाकों में कई जगहों पर पानी का जमाव देखा जा रहा है। इस समस्या के अलावा अंबरनाथ के कामकर वाड़ी, पाटील कॉलोनी, वृंदावन बिल्डिंग परिसर, बालाजी नगर, भास्कर नगर, भवानी चौक, खूंटवली, वुलन चाल, घाड़गे नगर, मेंटल नगर, भेंडी पाड़ा जैसे इलाके में भी पीने के पानी की भारी किल्लत है, जबकि पानी का बिल बराबर लिया जाता है।
संबंधित विभागों की लापरवाही
अंबरनाथ के कई इलाकों में बिजली हर दिन आंख-मिचौली का खेल खेलती है। अंबरनाथ-पश्चिम के कई क्षेत्र बारिश में डूब जाते हैं। यहां के स्वास्थ्य विभाग, सफाई विभाग, सार्वजनिक बांधकाम विभाग की लापरवाही की वजह से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय पर साफ-सफाई हुई होती या उचित कदम उठाए गए होते तो आज लोगों को जलजमाव की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ता।

अन्य समाचार