मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर : जाम से लोग हैं परेशान ...कुंभकर्णी नींद में सोया...

सिटीजन रिपोर्टर : जाम से लोग हैं परेशान …कुंभकर्णी नींद में सोया प्रशासन

वानगांव
बोईसर रेलवे स्टेशन के सामने रोजाना लगने वाला जाम लोगों के जी का जंजाल बनता जा रहा है। रेलवे स्टेशन से चित्रालय और पालघर की ओर जानेवाले मार्ग पर काफी भीड़ होती है, जिससे स्टेशन के सामने और सड़कों के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। स्टेशन तक पहुंचने में ‘लोहे के चने चबाने’ जैसी हालत यात्रियों की हो जाती है। जाम के कारण कई बार लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है। इसके साथ ही हर समय दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर अमोल लड़े इस समस्या को प्रकाश में लाए हैं।
अमोल लड़े ने बताया कि रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर ऑटोरिक्शा के साथ ही कारों को खड़ा कर दिए जाने से हर दिन यहां जाम लगा रहता है। जाम के कारण स्टेशन आने और जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती। कार्रवाई न होने के कारण ऑटोरिक्शा और कार चालक बिना किसी डर या खौफ के रेलवे स्टेशन के बाहर मुख्य द्वार के पास ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। अतिक्रमण कर सड़क पर कई दुकानें भी लगाई गई हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। ऑटोरिक्शा वाले रेलवे स्टेशन से बाहर आनेवाले यात्रियों को अपने रिक्शे में बैठाने की होड़ में सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिसके चलते सड़क पर भारी जाम लग जाता है। इस ओर यातायात पुलिस के साथ ही बोईसर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।
रेलवे स्टेशन के सामने से होकर गुजरनेवाली बसें रास्ते भर रेंगते हुए निकलती हैं, जिससे जाम की समस्या और विकराल रूप ले लेती है। रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क पर आम वाहन चालकों को निकलने की जगह बमुश्किल मिलती है। इन बेतरतीब वाहनों को न तो यहां से हटाया जाता है और न ही कोई सख्त कार्रवाई की जाती है। रेलवे स्टेशन के सामने ऑटोरिक्शा के साथ ही लोग गाड़ियों को खड़ा करके चले जाते है, जिससे भयंकर जाम की स्थित बनती है। ट्रैफिक जाम की समस्या का मूल कारण सड़कों पर अतिक्रमण और ट्रैफिक नियमों को तोड़कर गाड़ियों को स्टेशन के बाहर खड़ा करना है। इसलिए सुबह शाम इनकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। अगर यहां पुलिस व्यवस्था को संभाल ले तो जाम नहीं लगेगा और लोगों का सफर सुविधाजनक हो जाएगा।

अन्य समाचार