मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर: मूलभूत सुविधाओं को तरसते रेल यात्री

सिटीजन रिपोर्टर: मूलभूत सुविधाओं को तरसते रेल यात्री

उल्हासनगर

उल्हासनगर रेलवे स्टेशन शहाड और विट्ठलवाड़ी जैसे स्टेशनों से घिरा है। इन तीनों स्टेशनों की ओर रेलवे का रवैया उदासीन है। मध्य रेलवे के मुंबई मंडल की अनदेखी के कारण तीनों ही रेलवे स्टेशनों की दशा दयनीय है। तीनों रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर और रेल प्रवासी जितेंद्र तिवारी ने रेलवे की असुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है।

जितेंद्र तिवारी ने बताया कि उल्हासनगर से घिरे तीनों उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर मानो असुविधाओं ने डेरा बना रखा है। तीनों रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई का अभाव और चोरों का आतंक है। तीनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्वचालित सीढ़ी, शौचालय और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। उल्हासनगर के तीनों रेलवे स्टेशनों पर व्याप्त असुविधाओं को लेकर यात्री काफी परेशान रहते हैं। उल्हासनगर समेत अन्य दोनों स्टेशनों के सामने खुलेआम गुटखा मार्वेâट लगता है, जिसके कारण स्टेशन की सुंदरता रामभरोसे है। स्टेशन तक पार्विंâग की उचित व्यवस्था नहीं है। रेल हादसा होने पर बड़ी मुश्किल से अग्निशमन दल और एंबुलेंस घटनास्थल तक पहुंच सकेगा। रेल प्रशासन को ऐसी चीजों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उल्हासनगर व विट्ठलवाड़ी जैसे उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के शौचालय में पानी की व्यवस्था तक नहीं है, जिसके कारण स्टेशन परिसर में बदबू पैâली रहती है। उल्हासनगर रेलवे स्टेशन का स्लैब गिर रहा है। दोनों प्लेटफॉर्मों पर गंदगी देखी जा सकती है। रेलवे प्रशासन द्वारा उल्हासनगर स्टेशन की सबसे अधिक उपेक्षा की गई है। उल्हासनगर समेत अन्य दो उपनगरीय रेलवे स्टेशन एक व्यापारिक स्टेशन हैं। उल्हासनगर की सीमा से घिरे स्टेशन की हालत दयनीय है। उल्हासनगर की उपेक्षा के पीछे राजनीतिक अनदेखी भी बड़ा कारण है। रेल प्रवासी संगठन भी स्टेशनों की दशा सुधारने के मामले में पेâल रहे हैं। उपनगरीय रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित सीटों पर नौजवान बैठते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को लाचार होकर खड़े रहना पड़ता है। रेलवे को चाहिए कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक केबिन आरक्षित करे, जिसमें सामान्य नागरिक का प्रवेश दंडनीय हो। ऐसा करने से वरिष्ठ नागरिकों का सफर सुहाना हो जाएगा।

अन्य समाचार