मुख्यपृष्ठखबरेंसिटीजन रिपोर्टर : सड़क का हाल बदहाल... मनपा की खानापूर्ति

सिटीजन रिपोर्टर : सड़क का हाल बदहाल… मनपा की खानापूर्ति

गोवंडी

गोवंडी का शिवाजी नगर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। जहां मनपा प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा मिलनेवाली सुविधाओं की काफी कमी है। पिछले दो वर्षों से अधर में लटकी सड़क के पुनर्निर्माण का काम न करते हुए सिर्फ इस पर लीपापोती का काम ठेकेदार के जरिए शुरू है। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर याकूब खान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन सड़कों पर डामर और गिट्टी डालकर गड्ढे भरने का काम शुरू है।
याकूब खान के अनुसार शिवाजी नगर का रोड नंबर-६ जिसके पुनर्निर्माण का कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया था। पहले रोड के दोनों किनारों पर गटर का काम हुआ, उसके बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। इस सड़क के लगभग ५० मीटर तक बीच के हिस्से को खोदकर सड़क बना दी गई, लेकिन उसके बाद बची हुई सड़क आज भी अपनी बदहाली पर रो रही है, जिसको छुपाते हुए अब ठेकेदार ने सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू किया है, जो काफी घटिया है।
एक दिन की बारिश के बाद कीचड़ व भीगी मिट्टी से भरे गड्ढों को साफ कर भरने की बजाय ठेकेदार के कर्मचारी इसे डामर व गिट्टी के मसाले से इसको भरकर इस पर रोड रोलर घुमा रहे हैं। ठेकेदार के कर्मचारियों को भी पता है कि यह ज्यादा समय टिकने वाला नहीं है और भारी बरसात के दौरान हालात और भी बुरे हो जाएंगे। वहीं क्षेत्र में मानसून से पहले सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का काम पूरा होने की बात प्रशासन ने की थी, लेकिन पहली बरसात ने ही सारे दावों की पोल खोल दी है। एक घंटे के अंदर ही गटर का पानी सड़क पर बहने लगा। इस क्षेत्र की इस हालत को देखनेवाला कोई नहीं है। इस क्षेत्र को अब भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। याकूब खान ने आगे बताया कि अभी हाल ही में मानसून से पहले मानखुर्द शिवाजी नगर क्षेत्र में सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कर उसमें से निकलने वाले कचरे को गटर के किनारे ही छोड़ दिया गया था। इनमें से अधिकांश जगह पर यह गटर का कचरा या तो वापस गटर में चला गया या फिर मनपा की लापरवाही की शोभा बढ़ा रहा है।

अन्य समाचार