मुख्यपृष्ठनए समाचारमुरबाड में नागरिकों को मंत्री गणेश नाईक से जनता दरबार की उम्मीद...12...

मुरबाड में नागरिकों को मंत्री गणेश नाईक से जनता दरबार की उम्मीद…12 वर्षों से आमसभा का न होना बना चिंता का विषय

सामना संवाददाता / मुरबाड

मुरबाड विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को बीते 12 वर्षों से आमसभा का इंतजार है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में राज्य सरकार में मंत्री पद संभाल रहे मंत्री गणेश नाईक से यहां के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं कि वे जनता दरबार के माध्यम से उनकी शिकायतें सुनेंगे।
मंत्री गणेश नाईक भले ही नई मुंबई निवासी हों, लेकिन मुरबाड को वे अपनी कर्मभूमि मानते हैं। तालुका में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, बेरोजगारी के कारण लोग घर छोड़ अन्यत्र पलायन कर रहे हैं। सरकारी दफ्तरों में छोटे-छोटे कामों के लिए नागरिकों को वर्षों तक भटकना पड़ता है। अधिकारी और कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं और जनता की परेशानियां दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। पहले जब गणेश नाईक पालक मंत्री थे, तब वे नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन करते थे, जिससे अनेक जटिल समस्याओं का समाधान हुआ था। अब जबकि वे वन मंत्री और पालघर जिले के पालक मंत्री बने हैं, उन्होंने फिर से ठाणे लोकसभा क्षेत्र में जनता दरबार की शुरुआत की है। वाशी, ठाणे और पालघर में दरबार आयोजित कर आम जनता को राहत दी गई है।
इसी तर्ज पर मुरबाड तालुका के नागरिकों की भी यह मांग है कि यहां भी एक जनता दरबार आयोजित किया जाए, ताकि वर्षों से लंबित समस्याओं का हल हो सके। लोगों को विश्वास है कि मुरबाड से पुराने संबंधों के चलते गणेश नाईक इस मांग को जरूर गंभीरता से लेंगे।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्याम राऊत के अनुसार, “जनता दरबार ही अब मुरबाड की जनता के लिए आखिरी उम्मीद है। मंत्री नाईक जरूर इस पर विचार करेंगे।” वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब पिछले 12 सालों में कोई आमसभा नहीं हुई और पूर्व पालक मंत्रियों को मुरबाड की जानकारी ही नहीं थी, तो अब गणेश नाईक से ही न्याय की उम्मीद की जा रही है।

अन्य समाचार