मुख्यपृष्ठअपराधझारखंड में होली के मौके पर गिरिडीह के दो पक्षों में टकराव...आगजनी...

झारखंड में होली के मौके पर गिरिडीह के दो पक्षों में टकराव…आगजनी एवं तोड़फोड़ के साथ दुकानों और कार-बाइक में लगाई आग

अनिल मिश्र / रांची

झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले के घोडथम्भा में दो पक्षों के बीच कल शुक्रवार की रात होली की जुलूस को एक रास्ते में नहीं आने देने को लेकर पथराव की घटनाएं घटी। उसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई है, जिसके बाद कई दुकानों के अलावा तीन कार और करीब एक दर्जन से ज्यादा बाइकों को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, होली का जुलूस घोड़थंबा पहुंचा। इस जुलूस में शामिल लोग परंपरागत वाद्य यंत्र को बजाते हुए पहुंचे। उसके बाद एक दूसरे रास्ते में जाने को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से विरोध किया गया। यहीं से बात बढ़ने लगी। हालांकि, इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी उपद्रवदियों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। उसके बाद कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा बाइक और तीन कारों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ दिया और स्थिति को नियंत्रण में किया। घटना के बाद यहां एसपी, डीडीसी, एएसपी अभियान सूरजीत कुमार, डीएसपी और एसडीपीओ के अलावा कई इंस्पेक्टर, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल सहित गिरिडीह जिले के कई थानों के प्रभारी‌ दल-बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं इस जिले के कई अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं। वहीं उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी आस-पास में लगे को खंगाला गया। वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में इस इलाके को इस घटना को तब्दील कर दिया गया है। इस बीच गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक बिमल कुमार ने बताया है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। वहीं माहौल बिगाड़ने वालों और झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरिडीह पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, गिरिडीह के घोरथम्बा में होली के जुलूस पर पथराव और आगजनी की दुखद घटना हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का नतीजा है।

अन्य समाचार