मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : बच के रहना रे बाबा!

क्लीन बोल्ड : बच के रहना रे बाबा!

अमिताभ श्रीवास्तव

परसों है अफगानिस्तान से सुपर एट का पहला मुकाबला और हर तरफ से यही गूंज उठ रही है कि बच के रहना रे बाबा! दरअसल, इस बार अफगानियों की टीम में दिग्गज टीम की तरह तेवर देखे जा रहे हैं और लीग मैचो में जैसा उनका प्रदर्शन रहा है वो टीम इंडिया से तो बेहतर ही रहा है। अफगानिस्तान टी-२० विश्वकप के ग्रुप सी में थी। उसने ३ मैच खेले और तीनों जीते। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को उलटफेर का शिकार बनाया था, उसे ८४ रनों से हराया था। अफगान टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लिहाजा टीम इंडिया को उससे सतर्क रहने की जरूरत होगी। अगर टी-२० विश्वकप २०२४ में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रहमानुल्लाह गुरबाज टॉप पर हैं, उन्होंने ३ मैचों में १६७ रन बनाए हैं। गुरबाज ने गेंदबाजों की खूब धुलाई की है। अहम बात यह है कि इस लिस्ट के टॉप १० में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। टीम इंडिया के लिए इस बार ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने ३ मैचों में ९६ रन बनाए हैं।
बस इससे खुश हो लेना
पाकिस्तानी इन दिनों अपनी तुलना विराट कोहली या रोहित शर्मा से करते रहते हैं। खुद ही के मुंह मियां मिट्ठू बने फिर रहे हैं, फिर वो चाहे उसके पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हों या वर्तमान में खेल रहे। या चाहे पूरा देश हो, सब अपनी कुंठा वैâसे व्यय करें, हार को वैâसे पचाएं इसके लिए तरह-तरह के उपक्रम खोज रहे हैं। इस मध्य बाबर आजम ने उन्हें मौका दें दिया थोड़ा खुश हो जाने को। अबकी महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को लेकर है, जो पिछले दिनों अपने विश्वकप के आखिरी अलविदा मैच में आयरलैंड के सामने बाबर ने बनाया है। बस इससे खुश हो लेना बाकी तो विश्वकप से हकालपट्टी पहले ही हो चुकी है। बाबर आजम ने टी२० वर्ल्डकप में १७ पारियों में ५४९ रन बनाए। दरअसल, इससे पहले कप्‍तान के रूप में टी२० वर्ल्डकप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज था। धोनी ने २९ पारियों में ५२९ रन बनाए थे। बाबर ने धोनी को १२ पारियों के विशाल अंतर से पीछे छोड़ा। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। विलियमसन ने १९ पारियों में ५२७ रन बनाए हैं।
सुपर एट को बारिश धोएगी
ये बारिश पूरे विश्वकप के लिए विलन बन चुकी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी टी२० वर्ल्डकप २०२४ अभी तक बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित रहा है। फ्लोरिडा में बारिश की वजह से शनिवार तक तीन ग्रुप मुकाबले धुल गए। अब टूर्नामेंट सुपर-८ में पहुंच गया है, लेकिन आईसीसी के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। दरअसल, सुपर-८ के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी मैचों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। सुपर-आठ में कुल १२ मुकाबले खेले जाएंगे, जो वेस्टइंडीज के चार वेन्यू बारबाडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेट और एंटिगुआ में होंगे। यूके मेट डिपार्टमेंट एंड वेदर चैनल की रिपोर्ट के तहत इन सभी मैचों के दौरान बारिश होने का खतरा है। मौसम विभाग की मानें तो फाइनल भी शायद ही हो सकेगा।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार