मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : छोटा सुभान अल्लाह!

क्लीन बोल्ड : छोटा सुभान अल्लाह!

अमिताभ श्रीवास्तव

बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह। यह वाक्य चरितार्थ हो गया जब इधर बड़े भाई को टीम इंडिया में मौका मिला तो उधर छोटे भाई ने टीम इंडिया के लिए अपना बेशकीमती प्रदर्शन दिखाया। जी हां, बात हो रही है सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर की। अंडर १९ विश्व कप में इस वक्त इंडियन टीम विजय रथ पर सवार है। टीम ने लगातार ४ मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाया है। इस जीत में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की धमाकेदार बल्लेबाजी का बड़ा हाथ है। अब तक इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कुल दो शतकीय पारी देखने को मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद से तीनों ही मैच में मुशीर खान ने रन बरसाए हैं। अंडर १९ विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुशीर महज ३ रन ही बना पाए थे। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ११८ रन की पारी खेलकर जबरदस्त वापसी की। फिर अगले मुकाबले में यूएसए के साथ खेलते हुए ७३ रन बनाए। यहां शतक से चूकने के बाद मुशीर ने सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल में १३१ रन की पारी खेलकर जीत की नींव रखी। ४ मैच में अब तक २ शतक और एक अर्धशतक की बदौलत उन्होंने ३२५ रन बनाए हैं।

कुछ करिश्मा हो जाए
अब यहां तो करिश्मा है और इंटरव्यू भी है मगर जिंदगी में कुछ करिश्मा हो जाए तो बात बने। दरअसल, मसला शिखर धवन से जुडा है। सोशल मीडिया पर शिखर बहुत सक्रिय रहते हैं। वो बहुत संजीदा भी हैं, भावुक भी है। हालांकि, दिखते बड़े कठोर हैं मगर हैं बड़े नाजुक मिजाज के। अपने बेटे को खूब याद करते हैं पर किस्मत में फिलवक्त उनका अकेला रहना ही लिखा है। बात करिश्मा की है। करिश्मा मेहता की जिन्होंने शिखर धवन का इंटरव्यू लिया और शिखर ने इस मध्य हंसी-ठिठोली में पूछ लिया कि क्या वो उनके प्रति आकर्षित हैं। सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा है इस बात की। अधिक कुछ अफवाह न उड़े इसलिए बता देते हैं कि ये महज एक इंटरव्यू था और दोनों के मध्य केवल साक्षात्कार वाला ही मामला था। जो चर्चा में बना वो कुछ ऐसा था, इसके पूर्व इंटरव्यू के दौरान दोनों में आध्यात्मिक मुद्दों पर भी बात हो रही थी। इस दौरान बातें आकर्षण की ओर मुड़ गर्इं। धवन भी धीरे-धीरे मजाक करते नजर आए। करिश्मा ने कहा कि मैं बहुत बड़ी आस्तिक हूं, वास्तव में, कल हमारी पीएचडी के साथ आध्यात्मिक पार्षदों में एक अभिव्यक्ति कार्यशाला थी। तो धवन पूछ बैठे, क्या तुम भी मेरी ओर आकर्षित हो? इस पर करिश्मा ने कहा, मुझे यकीन है कि यह इंटरव्यू १०० फीसदी आकर्षित करनेवाला है। बस यहीं तक मामला था। बाकी शिखर के प्रशंसक तो कहते ही हैं कुछ करिश्मा लाइफ में हो जाए अब।

आईसीयू में मयंक
अचानक जब यह खबर आई कि मयंक अग्रवाल आईसीयू में भरती हैं तो क्रिकेट जगत चौंक गया। ऐसा क्या हुआ कि मयंक को अस्पताल ले जाना पड़ा। दरअसल, क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अगरतला से सूरत की फ्लाइट के दौरान बड़ी समस्या का शिकार होना पड़ा है। कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान को अस्पताल ले जाया गया। मयंक अभी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मयंक ने अचानक अपने मुंह और गले में जलन की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ३२ वर्षीय अग्रवाल की जान खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि अग्रवाल ने एक बोतल से जैसे पेय पदार्थ पीया उसके बाद उन्होंने गले में जलन की शिकायत की। इसके बाद अग्रवाल के साथ टीम मैनेजर रमेश भी विमान से उतर गए। अग्रवाल फिलहाल रणजी में सक्रिय हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार