अमिताभ श्रीवास्तव
कभी-कभी जिसे सशक्त बम समझा जाता है वो फुस्सी पटाखा भी निकल जाता है। अब करें क्या, बारूद जिसमें कम हो गई हो या जो यह सोचकर ही आया हो कि बस कमा कर झोली भर ली जाए और काम निकल जाए, उसका तो कोई इलाज नहीं। जी हां, ११ करोड़ का वो खिलाड़ी है मगर न काम का न काज का सौ मन अनाज का। मने काम काज का तो है नहीं बोझ ज्यादा है। ऐसा खिलाड़ी है ग्लेन मैक्सवेल। दरअसल, आईपीएल २०२४ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हालत काफी खराब है। २ अंक के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में १०वें यानी सबसे निचले स्थान पर है। विराट कोहली के अलावा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप रहे है। ग्लेन मैक्सवेल ने भी खराब परफॉर्म किया है। मैक्सवेल अब अपने खराब प्रदर्शन के कारण आईपीएल से ब्रेक ले रहे हैं। उन्हें अमेरिका में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग में जगह मिली है। वह जुलाई में होने वाले इस लीग में वॉशिंगटन की ओर से खेलते नजर आएंगे। मैक्सवेल ने ६ इनिंग्स में सिर्फ ३२ रन बनाए हैं। मैक्सवेल को ११ करोड़ में आरसीबी ने २०२२ में रिटेन किया थ।
२ गेंदों में मैच खत्म
ऐसा भी कभी हो सकता है कि पूरे मैच में केवल २ गेंद फेंकी गई हो और मैच समाप्त हो गया हो। नहीं हो सकता न। मगर ऐसा ही हुआ। दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी२० १८ अप्रैल की शाम रावलपिंडी में खेला जा रहा था। लेकिन इस मैच में २ ही गेंदें डाली गर्इं, इसके बाद मैच के रोकना पड़ा। माइकल ब्रैसवेल की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पैâसला किया था। लेकिन उनकी टीम दो ही गेंदें खेल सकी। इसके बाद मैच को रोक दिया गया। दरअसल, जब न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो बारिश होने लगी। उस समय पाकिस्तान की ओर से सिर्फ २ गेंदें ही डाली गई थीं। अंपायर्स ने कुछ देर बारिश रुकने का इंतजार किया लेकिन बारिश लगातार होने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। इस तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी२० बेनतीजा रहा।
इंस्टा पर बर्थ डे गिफ्ट
सोशल मीडिया केवल विचारों का आदान-प्रदान नहीं है बल्कि इसके सहारे आप कोई गिफ्ट भी भेंट कर सकते हैं। अब इस रोमांटिक जोड़ी ने तो इंस्टा को सबसे बड़ा जरिया बनाया हुआ है। पति ने पहले कुछ इस तरह बर्थ डे विश किया था तो अब पत्नी ने भी कुछ उसी तरह गिफ्ट किया है। जी हां, अथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल को उनके जन्मदिन पर सबसे प्यारी शुभकामनाएं दीं। एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं और इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा नोट लिखा। अथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल के लिए एक बर्थडे नोट पोस्ट किया। इसमें लिखा था, ‘मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल जन्मदिन मुबारक हो, मेरा सबकुछ।’ इसके बाद दो फोटोज आर्इं। इसके पहले जब ५ नवंबर को अथिया का भी जन्मदिन था तब इस मौके पर, क्रिकेटर राहुल ने अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की। अथिया को गले लगाते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘जब भी मैं टूट जाता हूं, तुम मुझे पूरा होने का एहसास दिलाती हो। जब भी मैं अकेला होता हूं, तुम मेरी आत्मा के लिए वहां होती हो। तुम जहां भी हो, वहीं मैं हूं। मेरा घर।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)