अमिताभ श्रीवास्तव
टी-२० क्रिकेट विश्वकप का आगाज हो चुका है और इसमें लगभग सभी टीमों की जर्सियां अलग होंगी। अलग से मतलब है रंग तो वही होगा, मगर डिजाइन अलग होगी। सबसे बड़ी बात यह कि न्यूजीलैंड टीम पहली बार अपनी ब्लैक जर्सी से बाहर नई रंग वाली ड्रेस में होगी। कभी ब्लैक वैâट के नाम से मशहूर कीवी टीम अब सी ग्रीन लैंड के रूप में सामने है। जी हां, न्यूजीलैंड की टीम जहां टी-२० विश्वकप में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं, वहीं पैंâस उनकी नई जर्सी की भी सराहना कर रहे हैं। आईसीसी ने भी टीम के कप्तान केन विलियमसन सहित कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की है। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, `न्यूजीलैंड की टीम टी-२० विश्वकप २०२४ के लिए पूरी तरह से तैयार है।’ बता दें क्रिकेट प्रेमियों ने कीवी खिलाड़ियों को अक्सर ब्लैक जर्सी में ही देखा है। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट में उन्हें नए कलर में देखकर काफी प्रसन्न हैं। कीवी टीम की नई जर्सी व्हाइट होने के साथ-साथ सी ग्रीन कलर में नजर आती है। पैंâस भी कीवी टीम की नई जर्सी से काफी खुश हैं और जमकर सराहना कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा अपनी नई जर्सी, नए रूप वाली यह टीम क्या गुल खिलाएगी?
नोट कर लें टाइम
चूंकि विश्वकप अमेरिका में है यानी टीम इंडिया के सारे लीग मैच वहीं हैं तो हिंदुस्थान में मैच कब देखे जा सकते हैं? यह सबसे बड़ा प्रश्न उठ रहा है क्रिकेट प्रेमियों के मध्य। तो नोट कर लें राइट टाइम। अपनी ब्लू टीम पहला मुकाबला ५ जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। टीम इंडिया के लीग चरण के सभी मुकाबले अमेरिका में ही खेले जाएंगे। जो अपने शुरुआती ३ मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी, जबकि आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले मैच वहां के समयानुसार सुबह ९:३० बजे से शुरू होंगे। इसका मतलब हिंदुस्थान में बैठे दर्शकों को सुबह नहीं देखना है, बल्कि वहीं इंडियन समयानुसार देखें तो यह मैच रात ८ बजे से खेले जाएंगे यानी क्रिकेट प्रेमी लीग चरण के शुरुआती ३ मैच अपने समयानुसार रात ८ बजे से देख पाएंगे, वहीं लीग चरण का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के समयानुसार, १०:३० बजे आयोजित होगा। लेकिन हिंदुस्थान में पैंâस इस मैच का भी लुत्फ रात ८ बजे से उठा पाएंगे। टी-२० विश्वकप २०२४ के लिए टीम इंडिया को ग्रुप `ए’ में रखा गया है। इस ग्रुप में उसके अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीम शामिल है।
अंग्रेजों को सट्टे का झटका
लीजिए अभी विश्वकप शुरू ही हुआ है कि इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग गया है, वो भी सट्टे का झटका। जी हां, आईसीसी टी-२० विश्वकप २०२४ के आगाज से पहले ही क्रिकेट की दुनिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी ब्रायडन कार्से को सट्टेबाजी के कारण सभी तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। यह बैन १६ महीने का है, जिसमें से १३ महीने वह सस्पेंड रहेंगे। कार्से ने २०१७ और २०१९ के बीच ३०३ मैचों में सट्टेबाजी की थी, जो कि ईसीबी के जुआ नियमों का उल्लंघन है। कार्से ने खुद ही इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने विभिन्न क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी की थी। हालांकि, उन्होंने उन मैचों पर दांव नहीं लगाया था जिनमें वे खुद खेल रहे थे, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने डरहम के मैचों पर जरूर पैसा लगाया था।