अमिताभ श्रीवास्तव
मेजबान अमेरिका ने सबसे बड़ा उलट फेर करते हुए पाकिस्तान को शर्मनाक हार क्या दी, उसके फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। अपने ही देश में तो पाकिस्तानी टीम की थू-थू हो ही रही है, अमेरिका में उसके फैंस गालियां दे रहे हैं। एक पाकिस्तानी महिला ने तो जमकर कोसा है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसे ग्रीन टीम की हार के बाद अपना दर्द बयां करते हुए देखा जा सकता है। जब रिपोर्टर ने महिला फैनसे पूछा कि टीम आज हार गई है तो उसने कहा, `दिल कैसे बड़ा करें। एक ही दिल है, कितनी बार तोड़ें। उन्होंने दिल तो तोड़-तोड़कर चकनाचूर कर दिया है। कहां से हम दिल बड़ा करें।’ महिला फैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, `ये जीतते कम हैं और हारते ज्यादा हैं। हम तो आपके लिए मौजूद हैं। आपको सपोर्ट करते हैं। मुझे तो सच में अब लग रहा है कि आप लोग बस घूमने आते हैं बाहर और हारकर चले जाते हैं।’ अपने दर्द को जाहिर करते हुए महिला फैन ने आगे कहा, `आपको हमारे जज्बातों का बिल्कुल एहसास नहीं है। आप उसे अपने पैरों तले रौंद देते हैं। मुझे नहीं पता। मैं थक गई हूं पाकिस्तानी टीम से।’
हौवा है बस, है फुस्सी बम
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी का हौवा बना रखा है बस, असल में है वो फुस्सी बम। अमेरिका ने जिस तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई हैं उसने उसकी पूरी पोल खोल दी है। शाहीन आफरीदी हो या मोहम्मद आमिर हो या फिर रऊफ हो या नदीम शाह सबको पीटा और किसी की कोई धार देखने को नहीं मिली। अमेरिका पहली बार विश्व कप खेल रहा है, मगर उसने जो प्रदर्शन दिखाया वो ऐसा लगा मानो एक मजबूत टीम है। इस टीम में सात खिलाड़ी हिंदुस्थानी मूल के थे, जिनके आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। बल्लेबाजी में भी कप्तान बाबर आजम जैसों का घटिया प्रदर्शन देखने को मिला। वो तो भला हो शादाब और आफरीदी का जिन्होंने अंतिम ओवरों में कुछ रन बना लिए अन्यथा पाकिस्तान १२५ रन भी नहीं बना पाता। पूरे मैच में यहां तक कि सुपर ओवर में भी पाकिस्तानी गेंदबाज केवल ३ विकेट ले सके और दूसरी तरफ अमेरिका ने उनके कुल ८ विकेट चटकाए। इससे साफ जाहिर हो गया कि पाकिस्तान हौवा बनाकर आया है, है फुस्सी बम।
जम्पा ३००
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा का कमाल और कहर जमकर बरसा। हालांकि, उसका विश्व कप मुकाबला एक कमजोर टीम से था मगर रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड होता है। एडम जम्पा ने अपने ३०० टी-२० विकेट पूरे किए। वह इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले देश के केवल दूसरे गेंदबाज बन गए। जम्पा ने बारबाडोस में ओमान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टी२० विश्व कप ग्रुप स्टेज गेम के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। खेल में, जम्पा ने ४ ओवरों में २/२४ का विनाशकारी स्पैल दिया। २५८ टी-२० में जम्पा ने २२.६४ की औसत, ७.४४ की इकॉनमी रेट और १८.२० की स्ट्राइक रेट से ३०१ विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन ६/१९ है। टी-२० क्रिकेट में ३०० या अधिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय हैं, जिन्होंने २३९ मैचों में २१.१५ की औसत और ८.२१ की इकॉनमी रेट से ३३२ विकेट लिए हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े ५/१७ हैं। टी-२० प्रारूप में अगर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो (५७३ मैचों में ६२५ विकेट), अफगानिस्तान के छोटे प्रारूप के सुपरस्टार स्पिनर राशिद खान (४२६ मैचों में ५७६ विकेट) और वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नारायण (५१३ मैचों में ५५२ विकेट) का नाम आता है।