अमिताभ श्रीवास्तव
मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा
टीम इंडिया ने विश्व कप में अपना श्री गणेश कर दिया है मगर कप्तान रोहित शर्मा के मन में दूसरी ही कुछ उथल-पुथल मची हुई है। वो बिल्कुल भी नहीं चाहते कि कोच राहुल द्रविड़ जाएं। दरअसल, टी-२० विश्व कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि राहुल पद पर बने रहें और उन्होंने उनको मनाने का भी प्रयास किया। रोहित ने साफ कहा कि द्रविड़ मेरे पहले अंतर्राष्ट्रीय कप्तान थे। हमने उनको खेलते हुए देखा। वह हम सबके लिए बहुत बड़े रोल मॉडल हैं। उन्होंने सालों तक टीम के लिए बहुत कुछ किया। जब वे कोच के तौर पर आए तो उन्हें देखा। हमने उनके साथ लगभग सभी मेजर टूर्नामेंट जीते। वे पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने कहा कि ये हमें करना है, ये टीम के लिए जरूरी है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कोच पद पर बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी अपनी प्राथमिकताएं हैं। मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा।
बारिश से धुला सपना
अंग्रेजों की बदकिस्मती यह है कि उनका सपना चकनाचूर हो गया। बारिश ने सपना धो दिया। जी हां, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया टी२० का छठा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का पैâसला किया था और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए १० ओवर में ९० रन बना लिए थे, लेकिन इसी बीच बारिश शुरू हो गई और फिर आगे का खेल नहीं हो सका। बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को १-१ अंक मिला है। इसके साथ ही इंग्लैंड का यूरोपियन टीमों के खिलाफ टी२० मैच जीतने का सपना भी धरा रह गया है। विश्व क्रिकेट की इंग्लैंड की टीम टॉप तीन टीमों में से एक है, लेकिन आज तक वह किसी यूरोपियन टीम को एक भी टी२० इंटरनेशनल मैच में नहीं हरा सकी है। सबसे बड़ी यूरोपियन टीम ने पड़ोसी टीमों के खिलाफ अभी तक ५-३ टी२० इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं।
ऑरेंज आर्मी ने नेपाल को निगला
विश्व कप में तथा खेल संसार में नीदरलैंड की टीम को ऑरेंज आर्मी कहते हैं। उनकी आरेंज जर्सी हर खेल में खिलाड़ी पहनते हैं। इस आर्मी का अपना मैच नेपाल से था। पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रहा नेपाल नीदरलैंड्स के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। टिम प्रिंगल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने चार ओवर में २० रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा लोगान वान बीक को भी तीन विकेट मिले। पॉल वान मीकीरेन और बास डी लीड को दो-दो विकेट मिले। अपनी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में मैक्स ओ डाउड ने अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से नीदरलैंड्स ने टी२० वल्र्ड कप २०२४ के सातवें मैच में नेपाल को ८ गेंदें शेष रहते ६ विकेट से मात दी। डलास में खेले गए मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम १९.२ ओवर में १०६ रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में नीदरलैंड्स ने १८.४ ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। डच टीम को इस जीत से २ अंक मिले और ग्रुप डी में वो दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।