मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : देश छोड़ अंग्रेजों से जा मिले

क्लीन बोल्ड : देश छोड़ अंग्रेजों से जा मिले

अमिताभ श्रीवास्तव

पहले भी यह खबर थी कि वे देश छोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें टीम में लिया ही नहीं जा रहा। अब ये कोई बात होती है, मगर गुस्सा है कि ऐसे कदम उठा लिया जाता है। इसके पहले भी उन्मुक्तचंद जैसे खिलाड़ी अमेरिका जा बसे थे। जी हां, पृथ्वी शॉ और चतेश्वर पुजारा भी ऐसा कर रहे हैं। मगर यहां यह बता दें कि ये देश छोड़ नहीं रहे, बल्कि देश से बाहर जाकर इंग्लैंड को अपनी सेवाएं देंगे। यानी अंग्रेजों से जा मिले हैं। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों ने काऊंटी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड का रुख किया है। दोनों ही काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब कोई संभावना भी नहीं कि टीम का हिस्सा बन सकें, लिहाजा यह फैसला भी उचित है कि काऊंटी में जाकर अपना लोहा मनवाएं। २४ वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में साल २०१८ में डेब्यू किया था, जबकि अब तक उन्होंने ५ टेस्ट, ६ वनडे और १ टी२० मैच खेलें हैं, वहीं सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए १०३ टेस्ट और ५ वनडे मुकाबले खेले हैं। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए साल २०१० में डेब्यू किया था।

द्रविड़ के घर खुशखबरी
किसी के घर खुशखबरी आने का अक्सर मतलब लगाया जाता है कि उसके यहां कोई संतान प्राप्ति हुई है, मगर ऐसा नहीं है। यदि हम कहें कि राहुल द्रविड़ के घर खुशखबरी आई है तो इसका अर्थ उनके यहां कोई जन्मा नहीं, बल्कि उनके पुत्र की एक नई टीम के साथ जुड़ने की उपलब्धि है। यह भी तो घर में आई खुशी ही है। जी हां, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के घर में दोबारा ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपनी नई टीम को मिलने की खुशखबरी आई है। इस बार यह खुशखबरी उनके बेटे समित द्रविड़ ने दी है। वह महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी२० लीग में शिरकत करेंगे। यहां उन्हें पिछले साल की उपविजेता रही टीम मैसूर वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है। समित द्रविड़ की मौजूदा उम्र १८ साल है। वह मध्यम गति की तेज गेंदबाजी के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। आगामी सीजन के लिए मैसूर वॉरियर्स की टीम ने उन्हें ५० हजार धनराशि के साथ अपने बेड़े में जोड़ा है।

वो ओलिंपिक से हट गया
आज से शुरू हो रहे ओलिंपिक में टेनिस के मैचेस और इसके पहले ही दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने ओलिंपिक से अपना नाम वापिस ले लिया है। दरअसल, दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर गले में संक्रमण (टॉन्सिल) के कारण पेरिस ओलिंपिक से हट गए। इटली के इस २२ वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि वह ओलिंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लें। सिनर ने लिखा, `ओलिंपिक से चूकना बड़ी निराशा है, क्योंकि इस सत्र में यह मेरे मुख्य लक्ष्यों में से एक था। मैं इस बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता था। मुझे डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं अलिंपिक में हिस्सा न लूं।’ जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के साथ अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले सिनर पिछले महीने प्रâेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर एटीपी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने थे।

अन्य समाचार