मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड : खरब में है एक अनमोल रत्न

क्लीन बोल्ड : खरब में है एक अनमोल रत्न

अमिताभ श्रीवास्तव

न न ये अंको वाला खरब नहीं बल्कि एक परिवार वाला खरब है जिसमें एक अनमोल भी है और वह हिन्दुस्थान की नई बैडमिंटन सनसनी बन गई हैं। जी हां, पिछले दिनों मलेशिया में बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली होनहार खिलाड़ी अनमोल खरब का जिक्र हो रहा है। गोल्ड जीतकर सायना, सिंधु के बाद पहचानी जाने लगी अनमोल स्वयं पर कभी दबाव नहीं लेती, कोर्ट में उनके सामने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी कौन है और कितनी बड़ी खिलाड़ी है, यह भी उनके लिए मायने नहीं रखता। बस अपने स्वाभाविक खेल पर और कोच की बताई सीख पर उनका ध्यान रहता है। यह खुद उनका कहना है। अनमोल की विश्व रैंकिंग ४७२वीं हैं और इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने तीनों मैचों में टॉप ५० में शामिल खिलाडियों को मात दी। कोच पुलेला गोपीचंद की भी तारीफ करनी होगी कि वो जिसके सिर पर हाथ रख देते हैं वो कामयाब हो जाता है। अपनी सीनियर खिलाड़ी पी वी सिंधु के बारे में वो कहती हैं कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। देश में सायना नेहवाल और सिंधु ऐसी खिलाड़ी रही हैं जो देश की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं। अनमोल उन्हीं में से एक हैं।

स्मृति चिन्ह की तरह कोहली की ड्राइंग
स्मृति चिन्ह की तरह है वो ड्राइंग। वो भी किंग कोहली की। हालांकि ये कोई हूबहू नहीं है बल्कि मजेदार सी है। चूंकि यह बनाई ऐसी खूबसूरत खिलाड़ी ने है कि कोहली भी देखकर बुरा नहीं मानेंगे। जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली की मजेदार ड्राइंग की, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आरसीबी का यूट्यूब पर पोडकास्‍ट रिलीज हुआ, जिसमें पिक्‍शनरी के तहत मंधाना ने यह ड्राइंग बनाई। हेड टू हेड गेम के दौरान स्‍मृति मंधाना को विराट कोहली की ड्राइंग बनानी थी। मंधाना ने अपने प्रतिस्‍पर्धी मिस्‍टर नेग्‍स (दानिश सैत) को क्राउन बनाकर दिखाया, जिसे प्रेजेंटर कम कमेडियन नहीं पहचान सके। फिर मंधाना ने कार्टून वैâरेक्‍टर ड्रॉ किया। जब दाढ़ी के बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि लुक पूरा करने के लिए यह जोड़ा है। दोनों ने फिर ड्रॉइंग के साथ फोटो खिंचवाया और आरसीबी की कप्‍तान अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। मंधाना ने कोहली और नैग्‍स से अपनी ड्रॉइंग शैली के बारे में माफी मांगी। मंधाना ने कहा, `सॉरी’। इस पर नेग्‍स ने जवाब दिया, `नहीं, ये अच्‍छा है।’

जेम्स का बड़प्पन
बड़प्पन इसे ही कहते हैं। क्रिकेट दुनिया के इस दौर में सबसे बूढ़े तेज गेंदबाजों एंडरसन ने हिन्दुस्थान के गेन्दबाजो की तारीफ करते हुए यहां तक कह डाला कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होने जहीर खान को काफी खेलते हुए देखा है और उनसे सीखने का प्रयास किया है। वह किस तरह रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करते है, जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़तें है तो गेंद को वैâसे छिपातें हैं, यहां उनके खिलाफ खेलकर मैंने यह सीखने का प्रयास किया। भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जहीर ने अपना आखिरी टेस्ट २०१४ में खेला जब एंडरसन अपने खेल के शीर्ष पर थे। मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में एंडरसन जसप्रीत बुमराह की क्षमता से सबसे अधिक प्रभावित हैं। एंडरसन ने पिछले २२ साल में १८६ टेस्ट और १९४ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने कहा कि उन्हें महसूस नहीं होता कि वह ४१ वर्ष के हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें महसूस ही नहीं होता कि वे ४१ साल और २०० दिन के हैं। वे अब भी युवा महसूस करते हैं।

अन्य समाचार