अमिताभ श्रीवास्तव
उसैन का ब्रांड सीन
आसन्न टी-२० विश्वकप में फर्राटा किंग रहे उसैन बोल्ट का ब्रांड सीन अब पूरे विश्वकप में छाया रहेगा यानी उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। जी हां, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महान धावक उसैन बोल्ट को एक से २९ जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आगामी टी-२० विश्वकप का ब्रांड दूत नियुक्त किया है। जमैका में जन्में बोल्ट ने २००८ में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था, जहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड समय में १०० मीटर, २०० मीटर और ४ गुणा १०० मीटर दौड़ जीती थी। बोल्ट के नाम वर्तमान में १०० मीटर, २०० मीटर और ४ गुणा १०० मीटर में क्रमश: ९.५८ सेकंड, १९.१९ सेकंड और ३६.८४ सेकंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड हैं। बोल्ट विश्वकप के अपने देश आने और अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित है। बोल्ट ने कहा कि मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी-२० विश्वकप का दूत बनकर रोमांचित हूं। वैâरेबियाई देशों में क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल के लिए हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा मैं वेस्टइंडीज को जीतता हुआ देखना चाहता हूं।
चुने गए नरसिंह
कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट नरसिंह यादव को भारतीय कुश्ती महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है। खेल की विश्व संचालन संस्था द्वारा अनिवार्य की गई प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। आयोग के सात स्थानों के लिए कुल आठ दावेदार दौड़ में थे और मतदान के बाद सात सदस्यों को चुना गया। इसके बाद उन्होंने आयोग के अध्यक्ष पद के लिए नरसिंह को चुना। आयोग के पांच पदों के लिए हुए चुनाव में २५ राज्यों के ५० कुश्ती खिलाड़ियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह यादव के एथलीट आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद खिलाड़ियों की आंतरिक संस्था सक्रिय हो गई है। एथलीट आयोग खिलाड़ियों की समस्या सुनने के बाद उसका समाधन तलाशता है। चुनाव में आठ सदस्यों में से चयनित पांच से निक्की कन्वेनर चुनी गर्इं हैं। इसके साथ ही स्मिता एएस, शशि, भारती बघेल, खुशबू एस. पवार, श्वेता दुबे को सदस्य मनोनीत किया गया है।
क्या वाइल्ड कार्ड से घुसेंगे धोनी?
क्या महेंद्र सिंह धोनी आसन्न विश्वकप खेलेंगे? यह सवाल सबके मन में कौंध रहा है, जबकि धोनी की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है फिर भी उनके प्रदर्शन ने यह सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, टीम इंडिया को जल्द ही टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में शिरकत करनी है। चयनकर्ता आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सही संयोजन के चुनाव में जुटे हुए हैं। खिलाड़ियों को लेकर चल रही उठापटक के बीच माही के पूर्व साथी खिलाड़ी इरफान पठान और वरुण आरोन ने उनको लेकर खास बातचीत की है। उनका मानना है कि धोनी को टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में शिरकत करनी चाहिए। आरोन ने कहा कि हम इंडिया के टी-२० वर्ल्डकप टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री को देख रहे हैं। यह एमएस धोनी के तौर पर होती हुई नजर आ रही है। वहीं इरफान पठान ने भी माही को लेकर अपना विचार साझा किया है। उनका मानना है कि अगर धोनी टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में शिरकत करने की बात करते हैं तो उन्हें कोई मना नहीं कर सकता है। मुझे नहीं लगता कि टीम में उनकी उपस्थिति को लेकर कोई आपत्ति जताएगा। उनके नाम से किसी को कोई समस्या नहीं होगी।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)