मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : बदलाव की बयार

क्लीन बोल्ड : बदलाव की बयार

अमिताभ श्रीवास्तव

गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में बदलाव की बयार चल पड़ी है। इसे गौतम गंभीर के कोच बनने से देखा जा रहा है पर यह बदलाव भविष्य की टीम को लेकर है और इसकी शुरुआत अभी से होनी जरूरी थी। दरअसल, टी-२० विश्वकप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का संन्यास लेना टीम इंडिया को कमजोर कर गया है। लिहाजा यदि अभी टीम नहीं चुनी जाती तो देर हो चुकी होती इसलिए नए और युवा खिलाड़ियों को अंदर बाहर करने की जरूरत है। यही वजह है कि सीनियर खिलाड़ियों में न तो हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया और न ही जसप्रीत बुमराह को। क्योंकि ये दोनों भी अगले विश्वकप तक फिट रह पाएंगे, कहा नहीं जा सकता इसलिए विकल्प ढूंढ़ना आवश्यक था। यही वजह है कि श्रीलंका सीरीज से बदलाव शुरू किए गए हैं। हालांकि, इस बदलाव से टीम में फूट के आसार भी दिख रहे हैं और गौतम गंभीर को विलेन के तौर पर देखा जा रहा है। कुल मिलाकर नई टीम की जरूरत थी और बड़ी रिस्क लेकर इसकी शुरुआत भी करनी थी। गंभीर के लिए भी चुनौती है और टीम इंडिया के भविष्य के लिए भी।

यह तो होना ही था
इधर जब ईशान किशन को टीम में नहीं चुना गया तो इस बात की संभावनाएं दृढ़ हो गर्इं कि ईशान देश भी छोड़ सकते हैं और विदेशी टीम के साथ खेलते हुए भी दिख सकते हैं। जैसे पृथ्वी शॉ जैसे खिलाडियों के बारे में खबर चर्चा में आई थी। क्योंकि ईशान के लिए अब कोई दरवाजा नहीं दिख रहा जिससे उनकी एंट्री संभव हो सके। ईशान भले ही इससे दुखी हों मगर वो यदि अपने गिरेबान में झांक कर देखेंगे तो उन्होंने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चलाई है। घरेलू क्रिकेट को छोड़ देना, आराम के लिए छुट्टियां ले लेना और विवादित बयान देकर खुद ही विलेन बन जाना। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कोई बेहतर नहीं रहा तो वैâसे उन्हें टीम में रखा जा सकता है? जबकि संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुआल जैसे विकेट कीपर लगातार अपने आप को साबित कर रहे हैं। ईशान क्यों नहीं देख रहे कि यजुवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़ तक को टीम में नहीं चुना जा सका है, ऐसे में उन्हें यदि टीम में वापसी करनी है तो पहले अपने खेल से साबित करना होगा। दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है।

ओलिंपिक यहां देखें
अब पेरिस ओलिंपिक्स की शुरुआत होनी है। हिंदुस्थानी खिलाड़ी तैयार हैं और लोग पीवी सिंधू, नीरज चोपड़ा, अविनाश साबले, पारुल चौधरी, किशोर जेना जैसे अन्य एथलीट्स को खेलते हुए देखना चाहते हैं। मगर वैâसे देखें और कहां देखें? अगर आप भी इन दिग्गजों को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं और आपको इसका जरिया नहीं पता है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि आपको इसे देखने के लिए किस चैनल पर जाना होगा। पेरिस ओलिंपिक २०२४ का आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल पार्टनर वायकॉम १८ है। स्पोर्ट्स१८ चैनल (एसडी और एचडी) पेरिस ओलिंपिक के २०२४ सीजन का सीधा प्रसारण करेगा। मोबाइल के जरिए आप इसका लुत्फ जियो सिनेमा पर उठा सकेंगे। इसके लिए कोई प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी। ओलिंपिक का प्रसारण दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जा सकता है। इसकी शुरुआत २६ जुलाई से शुरू होने वाली है। हिंदुस्थान से करीब १०० से ज्यादा एथलीट्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। तो कमर कस लीजिए।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रर्कीर व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार