अमिताभ श्रीवास्तव
हम बड़े ही भाग्यशाली हैं जो हिन्दुस्थान में पैदा हुए हैं अन्यथा यदि ईरान जैसे देशो में होते तो बड़ा मुश्किल हो जाता अपनी मानवता बचाना। अब देखिए न ईरानी फुटबॉल क्लब ‘इस्तिकलाल’ के कप्तान और गोलकीपर हुसैन हुसैनी उस समय मुसीबत में पड़ गए, जब मैच के दौरान उनकी एक महिला पैâन मैदान में आ गई और उन्हें गले लगा लिया। इस घटना के बाद ईरानी पुलिस फोर्स ‘फराजा’ ने हुसैन हुसैनी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की और उन्हें कल्चर एंड मीडिया प्रॉसिक्यूटर के दफ्तर बुला लिया गया। इस घटना के कारण उन्हें अदालत में हाजिरी भी लगानी पड़ी। ईरानी मीडिया के अनुसार, ईरान की फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले गोलकीपर अपने वकील के साथ प्रॉसिक्यूटर के दफ्तर पहुंचे और वहां यह कहा कि उन्होंने कानून का उल्लंघन नहीं किया बल्कि केवल ‘उस महिला प्रशंसक को तसल्ली देने की कोशिश की। उन पर ३० करोड़ तोमान यानी करीब चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित भी किया गया।
सना बनीं एंबेसेडर
क्रिकेट सुंदरियों में से एक पाकिस्तान की दिग्गज खिलाड़ी सना मीर अब एंबेसेडर बन गई हैं। जी हां सना को आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, पाकिस्तान के लिए २२६ इंटरनेशनल मैच खेलने वाली और १३७ मैचों में कप्तान के रूप में जिम्मेदारी निभाने वाली सना मीर को आईसीसी टी २० वर्ल्ड कप क्वालीफायर के राजदूत के रूप में नॉमिनेट किया गया है। सना इस टूर्नामेंट पर गहरी नजर रखेंगी, जिसमें १० टीमें टॉप २ के लिए आपस में लड़ेंगी। टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है। हर ग्रुप में से दो सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी और फाइनल मुकाबला इस साल के आखिर में बांग्लादेश में खेला जाएगा। आईसीसी महिला २० विश्व कप की शुरुआत २५ अप्रैल २०२४ से अबू धाबी में होने वाली है, जो कि ७ मई तक चलेगा। इसके बाद इस प्रतियोगिता का आखिरी फाइनल मुकाबला इस साल के अंत में खेला जाएगा। सना एंबेसडर के रूप में नॉमिनेट होने से खुश हैं।
पृथ्वी नाराज हैं
बेचारे पृथ्वी शॉ, एक तो टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही, दूसरे आईपीएल में भी प्रदर्शन खामोश है, लिहाजा जब उनकी जगह खिलाड़ी की अदला-बदली होती है तो वो नाराज दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पिछले कुछ मुकाबलों में दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ को पारी का आगाज करते हुए देखा जा रहा था। लेकिन एमआई के खिलाफ जेक प्रâेजर मैकगर्क के साथ अभिषेक पोरेल ने पारी का आगाज किया। जिसकी वजह से शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। उसके बाद से सोशल मीडिया पर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ उनकी कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि शॉ एमआई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पाने से नाराज थे। टूर्नामेंट में उन्होंने अबतक ७ मैच खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से ७ पारियों में २६.४३ की औसत से केवल १८५ रन निकले हैं। जो उनकी क्षमता को देखते हुए सही नहीं कहे जा सकते।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)