मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड: नाराज कोच, नाखुश कप्तान, गजब की शह, कमाल की मात

क्लीन बोल्ड: नाराज कोच, नाखुश कप्तान, गजब की शह, कमाल की मात

अमिताभ श्रीवास्तव

नाराज कोच, नाखुश कप्तान

विश्वकप शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं है, मगर इसके पहले अमेरिका में कोच राहुल द्रविड़ नाराज हो गए हैं और कप्तान रोहित शर्मा नाखुश। जी हां, टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मेजबान देश की तरफ से मिल रही प्रैक्टिस सुविधाओं से खुश नहीं हैं। अमेरिका में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए जिस तरह की पिच और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, वो अच्छी नहीं हैं। यही वजह है कि टीम ने इस मसले पर चिंता भी जताई है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने खिलाड़ियों को वैंâटियाग पार्क में मिल रही सुविधाओं से बिल्कुल खुश नहीं हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस मुद्दे पर आईसीसी से भी खास मुलाकात की है। हालांकि, आईसीसी का इस मसले पर कुछ और ही कहना है। बोर्ड का कहना है कि किसी भी टीम की तरफ से वैंâटियाग पार्क में मिल रही सुविधाओं को लेकर कोई शिकायत या चिंता जाहिर नहीं की गई है।

गजब की शह, कमाल की मात

यह है हिंदुस्थान का पॉवर, शतरंज की बिसात पर शेर की चाल। जी हां, गजब की शह, कमाल की मात और जबरदस्त जीत। हिंदुस्थानी ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ पहली बार क्लासिकल बाजी में जीत दर्ज करते हुए नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में एकल बढ़त बना ली। कार्लसन को रैपिड और ऑनलाइन मुकाबलों में हरा चुके १८ साल के प्रगनानंद पिछले विश्वकप फाइनल में नार्वे के इस खिलाड़ी से हार गए थे, लेकिन यहां अंतत: क्लासिकल बाजी में उन्हें ३७ चाल में हराने में सफल रहे। इस प्रारूप में कार्लसन और प्रगनानंद के बीच पिछली तीन बाजियां ड्रॉ रही थीं। इस जीत के साथ ही प्रगनानंद ने तीन दौर के बाद ५.५ अंक से पुरुष वर्ग में बढ़त बना ली है। प्रगनानंद ने सफेद मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की और इस हार के साथ कार्लसन तीन अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गए। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दुनिया के दूसरे नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी फाबियानो कारूआना पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है।
अश्विन क्विज,

डॉटर्स आंसर

यह देखने में कितना संतोषजनक लगता है कि एक लिजेंड पिता अपनी बेटियों संग क्विज खेल रहा है और बेटियां भी उत्तर दे रही हैं। यह है क्रिकेट क्विज और आंसर देती आर. अश्विन की दोनों बेटियां। जी हां, टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी-२० विश्वकप २०२४ के मद्देनजर अपनी बेटियों अखिरा और आध्या के लिए एक मजेदार क्विज का आयोजन किया। टी-२० विश्वकप कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में अश्विन अपनी बेटियों के साथ टूर्नामेंट के लिए उत्साहित दिखे। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अश्विन ने एक वीडियो डाली है, जिसमें वो बेटियों से सवाल, टूर्नामेंट के मेजबान कौन है? टी-२० विश्वकप संस्करणों की संख्या क्या है? वेस्टइंडीज टीम का कप्तान कौन है? आदि पूछ रहे हैं। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच का स्थान, टीम इंडिया का कोच, शिम्रोन हेटमायर किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और वो किस द्वीप से आते हैं, जैसे सवाल भी पूछे। सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मैच का वेन्यु न बता सकी बेटियों ने शेष सारे सवालों के सही जवाब दिए।

अन्य समाचार