मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : बाबर का आखिरी रण

क्लीन बोल्ड : बाबर का आखिरी रण

अमिताभ श्रीवास्तव

पाकिस्तान, कनाडा से भले ही जीत गया हो लेकिन बाबर आजम को लेकर अभी भी भारी गुस्सा है। केवल फैंस ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी बाबर को लेकर कोई अनुकूल सोच नहीं है। ये तय है कि यदि विश्वकप के सुपर आठ में पाकिस्तान नहीं पहुंचा तो पाकिस्तान पहुंचते ही बाबर को कप्तानी से हटा दिया जाएगा। बोर्ड के सामने तीन नाम हैं, जो कप्तान बनाए जा सकते हैं। मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और शाहीन अफरीदी। वैसे देखा जाए तो पूरी टीम में ही खेमेबाजी चल रही है। बाबर आजम का खेमा, शाहीन अफरीदी का खेमा और रिजवान का खेमा। पाकिस्तान के समीक्षक मानते हैं कि इस समय जो हाल टीम का है वो पूरी तरह बिखरी हुई टीम है। ऐसी टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकती। दरअसल, पाकिस्तान अमेरिका से हार गया, उसका ज्यादा दुःख बोर्ड को नहीं है, लेकिन टीम इंडिया से मिली हार उन्हें बड़ी अखर रही है। यह पीसीबी का भी दिमागिया पागलपन है, जो ऐसा सोचता है। जो भी हो मगर अब यह लगभग तय हो चुका है कि यह विश्वकप बाबर आजम के लिए उसकी कप्तानी वाला आखिरी विश्वकप होगा।
कंगारू पहुंचे सुपर-८ में
ऑस्ट्रेलिया टी-२० विश्वकप के सुपर-८ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। विश्वकप के प्रारंभिक स्तर के लगभग सारे मैच अपने आखिरी पायदान पर हैं और अब यहान से सुपर आठ का रास्ता मिलने लगा है। विश्वकप के २४वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को ९ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नामीबिया की पूरी टीम केवल ७२ रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट एंडम जंपा ने हासिल किए, जंपा ने ४ विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने १ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर ने २० रन और ट्रेविस हेड ने ३४ रन की पारी खेली। इसके बाद मिचेल मार्श ने १८ रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने ५.४ ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वो खाने-सूतने आया है
वो पाकिस्तानी है। खाने और सूतने आया है। भूखे, नंगे पाकिस्तान के लिए यदि मुफ्त का खाना मिल जाए तो वो टूट पड़ता है और यदि शरीर मोटा हो, भूख भी लगती हो तो फिर इसके अतिरिक्त कुछ नहीं दिखता चाहे वो खेलने बाहर ही क्यों न गया हो? यही लगता है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को देखकर और सोशल मीडिया पर तो खूब मीम्स बन रहे हैं, खूब चर्चा हो रही। पूर्व क्रिकेटर मोईन खान का बेटा है वो, यही वजह है कि टीम में भी है। इतना मोटा कि अगर गिर जाए तो उठने में समय लगता है। फिटनेस कुछ नहीं और खाना खूब। अमेरिका के खिलाफ आजम खान को मौका मिला था। जीरो पर पहली ही गेंद पर आउट होकर जो गया तो अब तक दो मैच और खेल लिए हैं पाकिस्तानी टीम ने उसे शामिल नहीं किया है। कोई बात नहीं उसके लिए, वो जिस काम के लिए आया है वो कर रहा है। जी हां, खूब सूत रहा है फास्ट फूड। सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर वायरल हुई तो फिर क्या था, लोग लगे कमेंट पर कमेंट करने। आजम खान न्‍यूयॉर्क में फास्‍ट फूड खाते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मोइन खान के बेटे आजम इस समय आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार