मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : धोनी ५००, धोनी ५,०००

क्लीन बोल्ड : धोनी ५००, धोनी ५,०००

अमिताभ श्रीवास्तव

यह क्या है धोनी ५००, धोनी ५,०००? दरअसल, यह है वो रिकॉर्ड जो धोनी ने आईपीएल में बनाए हैं। एक तो उम्र के मामले में सबसे वरिष्ठ दूसरे ४० पार वाले खिलाड़ियों में पहले पांच सैकड़े जड़ने वाले। जी हां, चेन्नई टीम के एमएस धोनी ने जब लखनऊ टीम के खिलाफ ८ बॉल पर २८ रन बनाए तो वे ४० की उम्र के बाद ५,०० आईपीएल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। धोनी ने बतौर विकेटकीपर ५ हजार आईपीएल रन भी पूरे कर लिए, वे ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने। धोनी फिलहाल ४२ साल के हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ४० की उम्र के बाद ४८१ आईपीएल रन बनाए हैं। एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर खेलते हुए आईपीएल में ५,००० से ज्यादा रन पूरे कर चुके हैं। वह ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने। उन्होंने बतौर विकेटकीपर २५१ मैच भी खेल लिए हैं। धोनी के बाद आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने बतौर विकेटकीपर २२८ मैचों में ४३६३ रन बनाए हैं।

आठ के नहीं होंगे ठाट
हां, अबकी बार इन आठ के नहीं होंगे ठाट यानी इनका विश्वकप टीम में शामिल होना कठिन है, जो पिछली बार टीम में थे। जी हां, पिछले विश्वकप की टीम के करीब आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको इस बार टीम में जगह बनाने के लाले पड़ सकते हैं या ये चयन की होड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। इसमें चोटिल होना भी एक वजह है। हालांकि, उस टीम के सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस बार टीम का हिस्सा होंगे। साल २०२२ में भी रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे, जबकि केएल राहुल उनके नायब थे, लेकिन इस साल केएल राहुल का पत्ता कटता दिख रहा है, क्योंकि चयन समिति मिडल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज को ढूंढ़ रही है, जो नंबर चार पर आकर बड़े प्रहार कर सके। इस लिहाज से दांव शिवम दुबे पर लगता दिख रहा है। केएल राहुल के अलावा साल २०२२ में टीम में रहे जिन और सात खिलाड़ियों का इस बार टीम से पत्ता साफ हो सकता है या जो रेस से बाहर हो चुके हैं, वे रविचंद्रन अश्विन, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल हैं। अक्षर पटेल को पिछली बार इसलिए मौका मिला था क्योंकि रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, लेकिन इस बार अब जबकि जडेजा फिट हैं और मुकाबला और ज्यादा कड़ा हो चला है तो अक्षर भी होड़ से बाहर हो चुके हैं।

अचानक भड़के पंड्या
इन तस्वीरों को देखिए और सोचिए कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि हार्दिक पंड्या से बात करने आए इस युवक पर पंड्या न केवल भड़के, बल्कि उसे मारने भी लगे। हां, बात ही कुछ ऐसी थी कि हार्दिक क्या कोई भी भड़क जाता। दरअसल, ये एक वीडियो क्लिप है, जिसे मुंबई इंडियंस ने इंस्टा पर पोस्ट किया है। इसमें डिजिटल क्रिएटर सौरभ घाटगे हार्दिक पंड्या के पास जाते हैं, जिससे हार्दिक अपने रूम की चाबी मांगते हैं। सौरभ मना कर देते हैं कि वो नहीं दे सकेंगे। हार्दिक जब पूछते हैं कि आखिर क्यों नहीं देना चाहते? तब सौरभ बोलते हैं कि कमेंटेटर कहते हैं न कि यदि हार्दिक को रूम मिला तो वो मारता है इसलिए नहीं दे सकता मैं। ये बात सुनकर पहले तो हार्दिक सौरभ की इस मूर्खतापूर्ण बात पर हंसने को होते हैं बाद में उसे मारने दौड़ते हैं। वैसे बता दें कि यह एक फन वीडियो है, जिसमें सौरभ ईशान किशन और टीम अन्य खिलाड़ियों से भी कुछ इसी तरह की बात करते हैं।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार