अमिताभ श्रीवास्तव
अबे इतना मत मारो बे!
आतंकी धमकी के बाद अधिक सावधान हुई अमेरिकी पुलिस फोर्स को यह समझने की भूल करना कि उसमें रहम होगा, गलत है। वैसे भी उसकी पोल खुल गई और प्रश्नचिह्न लग गया कि जब इतनी सुरक्षा-व्यवस्था का डंका पीटा जा रहा है तो कोई वैâसे मैदान में घुस सकता है? टी२० वर्ल्ड कप २०२४ से पहले टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एक वार्म-अप मुकाबला खेला गया था। मैच के दौरान एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला। टीम इंडिया जब क्षेत्ररक्षण कर रही थी, उस दौरान एक क्रिकेट प्रेमी रोहित शर्मा से मिलने के लिए बीच मैदान में घुस गया। इस दौरान वह मैदान से बाहर निकल पाता उससे पहले वहां यूएस पुलिस पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने पैâन को बर्बरतापूर्वक नीचे धकेलते हुए अरेस्ट किया। इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते एक व्यक्ति ने लिखा है, `रोहित शर्मा को एहसास हुआ कि अमेरिकी पुलिस उनके प्रशंसक की पिटाई कर रही है।’ यही नहीं पैंâस ने पुलिस की बर्बरता को देखते हुए मजाकिया लहजे में लिखा है, `अबे इतना मत मारो बे।’ कुछ भी हो लेकिन यह सुरक्षा में चूक का मामला है और ऐसे में पुलिस कोई रहम भी करेगी, ऐसा सोचना भी गलत है।
कौन खेलेगा, कौन नहीं?
वार्म-अप मैच के बाद यह तय हो गया कि विश्वकप मैचों में किसे मैदान पर उतारना है, किसे नहीं? टीम इंडिया के लिए यह आवश्यक है कि फूंक-फूंक कर कदम रखे। क्योंकि जिस तरह की वो टीम है उसमें सबसे बड़ी टेंशन इसी बात की है कि किसे खिलाया जाए और किसे नहीं? बांग्लादेश के खिलाफ उतरी टीम से यह बात देखने को मिली कि कागज पर यह वैâसी भी दिखे, लेकिन मैदान पर अभी भी कमजोर है भले तगड़ी टीम हो। जो टीम २०० को पार न कर सके, उसे विश्वकप जीतने के स्वप्न को छोड़ देना चाहिए। हालांकि, विराट कोहली पहुंच गए हैं यानी टीम में एक बड़ा फेरबदल संभव है। या तो संजू सैमसन बाहर होंगे या एक तेज गेंदबाज को कम किया जाएगा। दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर के साथ टीम मैदान पर उतर सकती है। बाकी हार्दिक पांचवे गेंदबाज के रूप में हैं ही। बल्लेबाजी में सातवें नंबर तक रखी जाएगी, इसमें रोहित, विराट, यशस्वी, शिवम, ऋषभ, जडेजा, हार्दिक लगभग तय हैं। बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप, जडेजा और हार्दिक यह कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।
मेजबान की धुआंधार शुरुआत
पहली बार विश्वकप में मेजबान होने की खातिर पदार्पण करनेवाली अमेरिकी टीम ने कनाडा पर धुआंधार जीत दर्ज कर इतिहास के पन्ने को जीत से लिखना शुरू किया। अमेरिका ने कनाडा से मिले १९५ रनों के लक्ष्य को १४ गेंद शेष रहते सिर्फ ३ विकेट गवां कर हासिल कर लिया और टी२० विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की। अमेरिकी बल्लेबाज आरोन जोन्स ४० गेंदों में ४ चौकों और १० छक्कों की मदद से नाबाद ९४ रनों की पारी खेली और कनाडा के बड़े लक्ष्य को बहुत आसान बना दिया। टी२० विश्व कप २०२४ का कल से आगाज हो गया है। पहला मैच कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच डलास के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। ये दोनों टीमों का टी-२० वर्ल्ड कप डेब्यू मैच था। एक समय अमेरिका अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गवां कर संघर्ष कर रहा था, लेकिन एंड्रीज गौस ने आरोन जोन्स के साथ मिलकर पूरा गेम पलट दिया।