मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड : कैसे बचे पंड्या?

क्लीन बोल्ड : कैसे बचे पंड्या?

अमिताभ श्रीवास्तव

रणजी ट्राफी में न खेलना यानी घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करना श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को जिस तरह से भारी पड़ा, उस तरह से हार्दिक पंड्या को नहीं पड़ा, जबकि पंड्या को लेकर इरफान पठान तक ने बोर्ड की नीतियों को लेकर आलोचना की है। पंड्या भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेले हैं बावजूद इसके उन्हें ग्रेड से नहीं हटाया गया। बवाल मचना ही था। इस बवाल के बीच अब यह बताया जा रहा है कि पंड्या कैसे बचे? इस बीच पता चला है कि हार्दिक को इसलिए ग्रेड ए में रखा गया है क्योंकि उन्होंने वचन दिया है कि यदि वह नेशनल टीम में नहीं होंगे तो वह सफेद गेंद से पीछे नहीं हटेंगे और जरूरत पड़ने पर सैयद मुश्ताक अली टी-२० या विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के आकलन के अनुसार हार्दिक अभी लाल गेंद वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए पंड्या रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल पाए। लेकिन अगर टीम इंडिया की कोई प्रतिबद्धता नहीं है तो उन्हें अन्य सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट खेलने होंगे। यदि नहीं, तो वह एक अनुबंध से चूक जाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम को टी-२० विश्व कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी२० सीरीज खेलनी है। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली टी-२० और विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित होनी है। इसमें हार्दिक के हिस्सा लेने की संभावना है।

फिर उठा फिक्सिंग का भूत
लीजिए एक बार फिर र एंटी करप्शन ब्यूरो भी काफी सख्त और चौकन्ना हो गया है। बावजूद इसके मैच फिक्सिंग का भूत उठकर नाचने लग गया है। इंडियन प्रीमियर लीग २०१३ में हुए मैच फिक्सिंग विवाद ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। इस विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों की हर गतिविधि पर ध्यान रखता है और एंटी करप्शन ब्यूरो भी काफी सख्त और चौकन्ना हो गया है। बावजूद इसके मैच फिक्सिंग का एक नया मामला सामने आया है। विराट कोहली की कप्तानी में अंडर १९ वर्ल्ड का खिताब जीतनेवाली टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक चौंकने वाला खुलासा किया है। गोस्वामी ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के फर्स्ट डिवीजन ग्रुप ए लीग मैच का एक वीडियो अपने फेसबुक पर शेयर किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वीडियो देखकर लगता है कि यह मैच फिक्स है। यह वीडियो टाउन क्लब और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गए मैच का है। गोस्वामी ने इस मैच का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह कोलकाता क्लब क्रिकेट का सुपर डिवीजन मैच है, २ बड़ी टीमें ऐसा कर रही हैं, कोई अंदाजा है कि यहां क्या हो रहा है? मुझे यह देखकर शर्म आ रही है कि मैंने वह खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है।’

हिटमैन हिट हैं
इधर भले ही आईपीएल से मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया हो मगर टीम इंडिया में हिटमैन न केवल हिट हैं, बल्कि उन्हें कप्तानी से हटाने की गलती टीम को भारी पड़ सकती है। दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई पूर्व दिग्गजों सहित समीक्षक भी कहते हैं कि वो सफलतम कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने सुनिश्चित किया कि रोहित का नेतृत्व कौशल भी सबसे अधिक चर्चा वाले विषयों में से एक है। चैपल को लगता है कि एक कप्तान के रूप में रोहित की क्षमता को ‘अक्सर नजरअंदाज’ किया जाता है। रोहित के पास कप्तानी में सफलता की लंबी लिस्ट है और उनकी समझ ने उन्हें भारतीय लाइन-अप को सही दिशा में मार्गदर्शन करने में मदद की, यह मानते हुए कि हिन्दुस्थानी क्रिकेट टीम में ढेर सारी प्रतिभा है, चैपल ने कहा कि विश्वास बरकरार रखने के लिए उसे अभी भी रोहित के ‘मार्गदर्शन’ की जरूरत है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार