मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : कोहली मांगे नंबर ३!

क्लीन बोल्ड : कोहली मांगे नंबर ३!

अमिताभ श्रीवास्तव

तीन मैच हो गए हैं और विराट कोहली का बल्ला न केवल शांत है, बल्कि पहली ही गेंदों पर पवैलियन लौट रहे हैं। कोई भी गेंदबाज उन्हें ऑफ साइड की गेंद फेंकता है तो वो अपना विकेट फेंककर निकल जाते हैं। आखिर क्या हुआ कोहली को? क्या ओपनिंग नहीं जम रही? यदि नहीं जम रही तो फिर वैâसे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना डाले थे ओपनिंग करके? बहुत सारे सवाल खड़े हो गए हैं कोहली को लेकर। अब यदि न्यूयॉर्क की पिच को दोष दें तो ऐसा भी नहीं है कि तीन मैच खेल लो और पिच पढ़ ही न सको। जबकि दूसरे बल्लेबाज इसी पिच पर रन बना रहे हैं। देखा जाए तो नंबर तीन पर ही कोहली को क्रीज पर उतरना चाहिए। मगर टीम इंडिया प्रबंधन की भी जिद है कि कोहली से ओपनिंग ही कराई जाए। नतीजा सामने है। अब अगला मुकाबला हालांकि फ्लोरिडा में है। टीम से तो उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा, यहां न्यूयॉर्क की पिच भी नहीं है और सामने होगी कमजोर टीम कनाडा। ऐसे मैच में तो कम से कम कोहली को अपने फार्म वापसी के लिए सोचना चाहिए। दरअसल, कोहली ऑफ साइड की गेंद पर फुटवर्क इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और शरीर से दूर रखकर बल्ला अड़ा रहे हैं, ऐसे में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर वैâच हो जा रही है। कोहली को समझना होगा जल्द, क्योंकि अब असली मुकाबले शुरू होने वाले हैं।
वाह मेरे दोस्त!
सूर्यकुमार यादव को फार्म में लाने का काम किया उनके दोस्त अमेरिका के प्रमुख गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने। और सोशल मीडिया पर तारीफ भी कर डाली। दरअसल, सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के बाद अमेरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रावलकर ने पोस्ट किया है। सौरभ नेत्रावलकर ने अपने पोस्ट में लिखा है- वेल प्लेड माई ब्रदर। अब सोशल मीडिया पर सौरभ नेत्रावलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। सौरभ नेत्रावलकर और सूर्यकुमार यादव पुराने दोस्त हैं। दोनों लंबे वक्त तक मुंबई के लिए खेलते रहे। इसके अलावा दोनों खिलाड़ी जूनियर लेवल पर साथ खेले। हालांकि, सौरभ नेत्रावलकर को मौके नहीं मिले, जिसके बाद वह अमेरिका चले गए। अमेरिका में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अब वहीं जॉब कर रहे हैं। जॉब के अलावा नेत्रावलकर अमेरिका की तरफ से क्रिकेट भी खेलते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सौरभ नेत्रावलकर ने सुपर ओवर डाला था तो सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ की थी। सौरभ ने सूर्या का एक वैâच भी छोड़ा, जिसकी बदौलत सूर्या ने अर्ध शतक बनाया।
सिंह के पंजे में रिकॉर्ड
अमेरिका के खिलाफ कहर बरपाती गेंदों से अर्शदीप सिंह ने कमाल दिखाया और अमेरिका के लिए बड़ा स्कोर बनाना कठिन हो गया। अपने पंजे में सिंह ने इस तरह रिकॉर्ड भी दबा लिया, जो दस साल पहले अश्विन के नाम था। जी हां, चार विकेट महज ९ रन पर लेकर अर्शदीप सिंह अब पहले नंबर पर आ गए हैं। अर्शदीप ने मैच का पहला ओवर फेंकते ही अपनी पहली गेंद पर शायन जहांगीर को पगबाधा आउट करके बड़ी सफलता हासिल की। इसी ओवर में एड्रिंस गौंस को आउट किया। अर्शदीप सिंह ने सेट बल्लेबाज नीतीश कुमार को आउट कर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही अमेरिका को बड़ा झटका दिया। यह उनकी तीसरी सफलता थी। अपने स्पेल के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने हरमीत सिंह को आउट कर अपनी चौथी सफलता हासिल की। चौथा विकेट लेते ही अर्शदीप ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। अर्शदीप टी२० वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पहले गेंदबाज बने। अश्विन ने २०१४ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ११ रन देकर चार विकेट लिए थे।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार