अमिताभ श्रीवास्तव
सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंण्ड से भिड़ना है। अब तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया के आगे अंग्रेज मेमने की तरह लग रहे हैं। भले ही सेमी मे इंग्लैंण्ड पहुंच गया मगर उसका प्रदर्शन विश्व स्तर का नहीं रहा है और इसे देखते हुए लगता है कि रोहित सेना अंग्रेजों का शिकार कर फाइनल में जगह बना लेगी। क्या करना होगा टीम इंडिया को? अपनी ओपनिंग बदलनी होगी, जिसकी संभावना कम नजर आती है। शिवम दुबे की जगह यशस्वी को खिलाना चाहिए और इसकी संभावना भी कम लग रही है। कोच और कप्तान अपनी इसी टीम के साथ मैदान में उतरने की सोच रहे हैं। रोहित ने कह भी दिया है कि इंग्लैंण्ड के सामने भी हम खुलकर खेलेंगे जैसा खेलते हुए आ रहे हैं। गुयाना में है यह मैच और वहां बारिश की भी पूरी संभावना बनी हुई है। यदि बारिश से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि सेमी के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है और ग्रुप की अव्वल टीम को फाइनल में सीधे प्रवेश का नियम बना हुआ है। तो फिलहाल सारी स्थितियां रोहित सेना के पक्ष में बनी हुई दिखती हैं।
एडन के लिए हिडन है अफगानी ताकत
अब तक किसी भी विश्वकप में फाइनल तक नहीं पहुंची टीम साऊथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल यूं तो बड़ा आसान समझा जा रहा है क्योंकि उसके सामने अफगानिस्तान की टीम है। मगर कप्तान एडन मारक्रम को ऐसा नहीं लगता। एडन के लिए हिडन है अफगानी ताकत क्योंकि वो न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश जैसी टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। एडन कोई भी मोहलत नहीं देना चाहते इसीलिए अपनी टीम को तैयार करते हुए उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेंगे। हालांकि, दोनों टीमों में अब तक दो बार आमना सामना हुआ है और दोनों मर्तबा दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी है पर इस बार तो हालात ही दूसरे हैं। कप्तान राशिद खान की टीम ऐसी भूखे शेर की तरह दिख रही है कि वो कुछ भी कर सकती है। राशिद ने इच्छाएं जताई है कि वो फाइनल में टीम इंडिया का सामना करना चाहते हैं। इसके लिए इस टीम को राबाडा, केशव महाराज, शमसी और जेन्सन का तोड़ निकालना होगा। साथ ही अपने फॉर्म में चल रहे फारूखी, नवीन और राशिद को १२ ओवरों में कोई कमाल दिखाना होगा। तभी संभव हो सकेगा फाइनल में टीम इंडिया का सामना करने का सपना।
कमाल का कप्तान
पहली बार सेमीफाइनल में अपनी टीम को पहुंचा देना कोई आसान काम नहीं है। ऐसी टीमों के सामने जिनसे जीतना सपने में भी नहीं सोचा जा सकता था। जी हां, अफगानिस्तान और टीम के कप्तान राशीद खान ने बाजी ही पलट दी। बारिश से बाधित मैच में मामूली स्कोर बना लेने के बावजूद बांग्लादेश को हराकर धाक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक नया इतिहास है। चार विकेट चटकाकर रशीद ने अपनी टीम को सुनहरे वक्त में ला खड़ा किया। यही कप्तान है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई वो भी मामूली स्कोर बनाकर। न्यूजीलैंड जैसी टीम का पत्ता भी इसी टीम ने साफ किया। गजब का खेल, कमाल का प्रदर्शन। ११५ रनों का लक्ष्य दिया था बांग्लादेश को, नवीन उल हक के साथ मिलकर राशिद खान ने आठ विकेट चटका डाले। चार नवीन के खाते में चार राशिद के झोली में। बारिश ने एक लक्ष्य ११४ का कर दिया था मगर अफगानिस्तान पठानों ने १०५ रनों पर ही बंगलादेश को ढेर में तब्दील कर दिया। फारूखी और नायब को एक एक विकेट मिला। जब १०० से भी नीचे स्कोर था अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने तीन छक्के लगाकर १० गेंदों में १९ रन निकाल लिए और ११५ तक पहुंचा दिया। यही रन जीत के लिए अफगानियों को सहारा बने।