मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : सबालेंका से टकराएगी पेगुला

क्लीन बोल्ड : सबालेंका से टकराएगी पेगुला

अमिताभ श्रीवास्तव

यूएस ओपन फाइनल की भिड़ंत तय हो गर्इं। आज सबालेंका से टकराएगी पेगुला। महिला सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला और चेक गणराज्य की वैâरोल‍िना मुचोवा के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जहां जीत जेसिका के हाथ लगी। जेसिका पेगुला ने वैâरोलिन मुचोवा पर शानदार जीत हासिल कर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया, इस तरह उन्होंने अनोखा कारनामा कर दिखाया। अब जेसिका का यूएस ओपन के फाइनल में मुकाबला वर्ल्ड नंबर-२ बेलारूस की आर्यना सबालेंका से आज होगा। सबालेंका ने एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की ही एम्मा नवारो को शिकस्त दी। आर्यना २०२३ में भी यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उनको तब कोको गॉफ से हार मिली थी तो तैयार हो जाइए आज के इस फाइनल की भिड़ंत देखने।
दिल जीतने वाली तीरंदाज
यह हिंदुस्थान का गौरव है। देश को गर्व है कि उसके पास ऐसी भी बेटी है, जो अर्जुन की तरह सटीक निशाना साधती है मगर हाथों से नहीं, बल्कि अपने पैरों से। हिंदुस्थानी संस्कृति की प्रतीक, देश का गौरव है जम्मू-कश्मीर की केवल १७ वर्षीया शीतल देवी। महान तीरंदाज शीतल देवी ने हाल ही में पेरिस पैरालिंपिक २०२४ में मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उनके दोनों हाथ नहीं हैं। वह पैरों से निशाना लगाती हैं। शीतल का जीवन काफी मुश्किलों में बीता, लेकिन बुलंद हौसलों से नई उड़ान भरने में कामयाब रहीं। वह दुनिया की पहली और एकमात्र सक्रिय महिला तीरंदाज हैं, जो बगैर हाथों के तीरंदाजी करती हैं। उनका एक वीडियो हाल ही जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने कोच कुलदीप वेदवान को राखी बांध रही हैं पैरो से। दिल जीतनेवाली शीतल अपने कोच का बहुत सम्मान करती हैं। उन्हें अपना भाई बनाया, पैरों से टीका लगाया, राखी बांधी। भावनाओं से सराबोर यह वीडियो आंखों से पानी छलका देगा।
निरंतरता का नाम नीरज
हमारे यहां एक कहावत है, धूल में लठ चलाना। लग गया तो लग गया नहीं तो कोई बात नहीं। बस यही लठ चला था पेरिस ओलिंपिक में पाकिस्तानी अरशद नदीम का। मगर खिलाड़ी तो वह सर्वश्रेष्ठ होता है, जो अपनी निरंतरता बरकरार रखे। नीरज चोपड़ा इसलिए महान हैं, क्योंकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता है। वो लूजर नहीं हैं, बल्कि निरंतर अपने प्रदर्शन को या तो बढ़ा रहे हैं या फिर गिरने नहीं दे रहे, वहीं गोल्ड मेडलिस्ट अरशद निरंतर गिरते जा रहे हैं। उनका खेल कभी अच्छा तो ज्यादातर खराब है। यही कारण तो है कि भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने १३ और १४ सितंबर को ब्रुसेल्स में होनेवाले डायमंड लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है, मगर अरशद इस पूरी लीग से ही बाहर हो चुके हैं। ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद नीरज १४ अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स २९ अंकों के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर २१ अंकों के साथ दूसरे और चेक गणराज्य के जैकब वडलेज १६ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डेरे (१३ अंक) और जापान के रोडरिक जेनकी डीन (१२ अंक) टॉप-६ में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ब्रुसेल्स में अपना स्थान पक्का किया। पेरिस ओलिंपिक में ९२.९७ मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतनेवाले पाकिस्तान के अरशद नदीम केवल पांच अंक के साथ बाहर हो गए हैं।

अन्य समाचार