मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड : पेन का पेन उभरा

क्लीन बोल्ड : पेन का पेन उभरा

अमिताभ श्रीवास्तव

अब पेन को पेन यानि दर्द उभरे तो क्या हो? डबल कष्ट। टीम इंडिया ने वैसे तो इंग्लैंण्ड को हराया मगर इसका दर्द, इसकी पीड़ा ऑस्ट्रेलिया में हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टिम पेन को वैसे तो चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को हारते देखना अच्छा लगता है लेकिन उन्हें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में इंडिया की ‘बी’ टीम से हारने का दर्द क्या होता है। पेन २०२०-२१ की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया के कप्तान थे जब टीम इंडिया ने उसे उसकी धरती पर २.१ से हराया था। विराट कोहली उस समय पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आए थे और रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट से बाहर थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोट के कारण बाहर थे जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह गाबा पर आखिरी टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं थे। अजिंक्य रहाणे ने युवा हिंदुस्थानी टीम की अगुवाई करके ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। पेन ने कहा कि मुझे पता है कि हिंदुस्थान की बी टीम से हारना कैसा लगता है। हमारे साथ हमारे देश में यह हो चुका है।

मजा लिया और क्या!
जीत का जश्न ही अलग होता है और इसमें जिसकी बदौलत जीत मिलती है उसके तो हाथ पैर सातवें आसमान पर होते हैं। अब देखिए न यशस्वी जायसवाल पूरी सीरीज में टॉप मोस्ट बल्लेबाज रहे तो उनका मजा भी ज्यादा रहने वाला था। प्लेयर आफ द सीरीज बने यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली अप्रतिम सफलता का श्रेय पारी की शुरूआत करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाने की अपनी रणनीति को दिया। जायसवाल ने श्रृंखला में दो शतक और तीन अर्धशतक समेत ७१२ रन बनाए। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ गेंदबाजों पर दबाव बनाने के बारे में सोच रहा था। यही रणनीति थी और इस पर अडिग रहना था। एक श्रृंखला में ७०० से अधिक रन बनाने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे हिंदुस्थानी बने जायसवाल ने कहा कि वह अपने पैर जमीन पर रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट सीरीज का पूरा मजा लिया। वाकई जायसवाल ने जिस अंदाज में क्रिकेट खेला है वो मजे लेने जैसा ही था। अंग्रेजो की गेंद फुटबाल की तरह दिख रही थी और छक्के चौके ऐसे जड़ रहे थे मानो टेस्ट नहीं वन डे मैच हो। पूरा मजा लिया जायसवाल ने इस सीरीज का।
धोनी की पीड़ा
यह भी एक पीड़ा है। एक तो अपने करियर का आखिरी आइपीएल खेलने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी, वहीं यदि उनकी टीम इस आयोजन से पहले ही चोटिल होती रही तो जीतने के सारे सपने चकनाचूर हो जाएंगे। हो भी यही रहा है। अभी आईपीएल को ज्यादा समय नहीं बचा है वहीं चेन्नई टीम का दूसरा बड़ा खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है। यह बड़ा झटका है। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बाद अब टीम का मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी२० सीरीज के दौरान चोटिल हो गए हैं और तीसरे टी२० से बाहर हो गए हैं। पथिराना को सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी२० मुकाबले में चोट लगी थी। इसकी वजह से वह अपना स्पैल भी पूरा नहीं कर पाए थे और मैच बीच में छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक पथिराना की हैमस्ट्रिंग पुल हो गई है। चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। आईपीएल २०२४ शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। ऐसे में यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। टीम पहले ही डेवोन कॉनवे के रूप में एक बड़ा खिलाड़ी खो चुकी है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार