अमिताभ श्रीवास्तव
सिंकी पहलवान मतलब जो बेहद दुबला-पतला हो और पहलवानी करे। अक्सर ऐसे लोगों को सींकिया पहलवान कहकर चिढ़ाया भी जाता है। क्रिकेट में भी एक ऐसा ही पहलवान है। पहलवान इसलिए कि गजब का स्पिनर है मगर है दुबला- पतला। जी हां यजुवेंद्र चहल। चहल इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और वो अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए सोशल मीडिया पर सपोर्ट मांगते नजर आए थे। धनश्री वर्मा ने डांस रिएलिटी शो `झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के तौर हिस्सा ले रही है और यजुवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए पैंâस से सपोर्ट मांगते हुए नजर आए थे। हालांकि, धनश्री शो जीत नहीं पाईं। लेकिन हिंदुस्थान का दिल जरूर जीत लिया है। इसी शो में महिला पहलवान संगीता फोगाट ने भी हिस्सा लिया था। अब सोशल मीडिया पर संगीता फोगाट और यजुवेंद्र चहल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संगीता फोगाट ने अपने कंधों पर यजुवेंद्र चहल को उठाया हुआ है और वो उन्हें गोल-गोल घुमाती नजर आ रही हैं। संगीता फोगाट और यजुवेंद्र चहल का यह वीडियो `झलक दिखला जा’ की पार्टी का है। इस वायरल वीडियो में चहल के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है। देखा जा सकता है कि जब संगीता फोगाट ने चहल को कंधे पर उठाकर जोर-जोर से घुमाया तो चहल के तो मानो पसीने छूट गए…!
उधर कीवी हारे, इधर मजे हमारे
यह मजा ही है कि बैठे बिठाए शीर्ष पर जा पहुंचे। अंकों में हार-जीत से इतना तूफान मचता है कि सिकंदर भी पीछे हो जाता है। जी हां, दो बार का फाइनलिस्ट हिंदुस्थान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में हार के बाद हमें फायदा पहुंचा है, जबकि कीवी टीम नंबर २ खिसक गई है। वेलिंगटन टेस्ट शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड चार मैचों में ३६ अंकों और ७५ के अंक प्रतिशत के साथ तालिका में शीर्ष पर था, लेकिन १७२ रन की भारी हार के बाद २०२१ डब्ल्यूटीसी चैंपियन ने शीर्ष स्थान खो दिया। ६० के अंक प्रतिशत के साथ नंबर २ स्थान पर खिसक गया। भारत ८ मैचों में ६२ अंकों के साथ नंबर २ पर था, जो अब ६४.५८ के मजबूत अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर आ गया है। वेलिंगटन में जीत के साथ १२ महत्वपूर्ण अंक हासिल करके ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
पाकिस्तान को महिला सिखाएगी स्पिन
पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों की खान कहा जाता है मगर स्पिन में कमजोर है। शायद यही वजह है कि अब दो महिला पूर्व स्पिनर उन्हें स्पिन करना सिखाएगी। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों को महिला विदेश कोच स्पिन-तेज गेंदबाजी के गुर सिखा रही हैं। इंग्लैंड की पूर्व स्पिनर एलेक्स हार्टली और आयरलैंड की पूर्व तेज गेंदबाज वैâथरीन डेल्टन ऐसी ही दो महिला कोच हैं, जो मुल्तान सुल्तांस टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड की ३० वर्षीय पूर्व स्पिनर एलेक्स हार्टली और आयरलैंड की ३० वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज वैâथरीन डेल्टन को पाकिस्तान सुपर लीग टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में काम करते हुए काफी मजा आ रहा है। हार्टली टीम की स्पिन जबकि वैâथरीन तेज गेंदबाजी कोच हैं। दोनों टीम मुल्तान सुल्तांस का हिस्सा हैं और पहली बार इस लीग का हिस्सा बनी हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)