मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : शर्माजी ने कहा, डीके वर्ल्डकप में खेलेगा

क्लीन बोल्ड : शर्माजी ने कहा, डीके वर्ल्डकप में खेलेगा

अमिताभ श्रीवास्तव

तो क्या यह है वर्ल्डकप खेलने की तैयारी। बूढ़े हो चुके दिनेश कार्तिक की क्यों हैं चर्चा? रोहित शर्मा ने क्यों कहा शाबास डीके। ये सारे सवाल अचानक खड़े हो गए हैं। जी हां, मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी और टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। ये वीडियो मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का है। मैच के दौरान जब दिनेश कार्तिक शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो रोहित शर्मा ने उन्‍हें शाबाशी देते हुए टी२० वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को लेकर उनकी टांग खींची। रोहित शर्मा का ये कमेंट स्‍टंप माइक में कैद हुआ है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई के खिलाफ आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक ने महज २३ गेंदों पर ५ चौकों और ४ छक्कों की मदद से नाबाद ५३ रनों की विस्‍फोटक पारी खेली। जब दिनेश कार्तिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो रोहित शर्मा उनसे मजे ले रहे थे। रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को कहा शाबाश डीके! फिर बोले, टी२० वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको। दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप। रोहित शर्मा का ये कमेंट स्टंप माइक में वैâद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ऊर्जा क्यों
खत्म हो गई?
बैडमिंटन विश्व में जहां दूसरे देशों के खिलाड़ी अपने खेल का परचम लहरा रहे हैं वहीं हिंदुस्थान का परचम लहराने वाली पीवी सिंधु लगातार बड़े टूर्नामेंट में हार रही हैं। क्या सिंधु में जीत की ऊर्जा खत्म हो गई है? लगता तो यही है। अब देखिए न, बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में हिंदुस्थान का अभियान जल्दी ही समाप्त हो गया क्योंकि ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एशियाई खेलों के पदक विजेता एचएस प्रणय अपने-अपने दूसरे दौर के मैच हार गए। सिंधु तीन गेम की लड़ाई में १८-२१, २१-१३, १७-२१ के स्कोर के साथ छठी वरीयता प्राप्त चीन की हान यू से हार गर्इं। मैच में आते ही आमने-सामने के रिकॉर्ड में सिंधु ने हान यू पर ५-० की बढ़त बना ली थी। सिंधु ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, उसका लचीलापन चमक रहा था। दूसरे गेम में सनसनीखेज संघर्ष के बावजूद, सिंधु की उम्मीदें धराशायी हो गर्इं क्योंकि हान यू विजयी हुर्इं, उत्साही स्थानीय भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाया। सिंधु के कंधों पर निराशा का भारी बोझ था, जो हाल के टूर्नामेंटों में उनके द्वारा किए गए संघर्षों की प्रतिध्वनि थी। ऑल इंग्लैंड ओपन से मैड्रिड ओपन तक, उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ा, लंबी चोट से वापसी के बाद से वह असंगतता से जूझ रही हैं।

पापा बन गए राहुल?
अभी तो खबर फैली थी कि केएल राहुल पापा बनने वाले हैं, अचानक ये क्या हुआ कि लोग कहने लगे पापा बन गए राहुल? दरअसल, सब कमाल है सोशल मीडिया के भौकाल का। इंस्टाग्राम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर कुछ क्रिकेटर्स की तस्वीर शेयर की है, जिसमें लखनऊ के कप्तान अपनी गोद में एक प्यारी-सी बच्ची को लिए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं बधाई हो कप्तान साहब। दरअसल, इस फोटो में केएल राहुल एक विदेशी खिलाड़ी की बच्ची को गोद में लिए हुए हैं, जो गुलाबी रंग की प्रâॉक पहने बहुत ही प्यारी लग रही है। सोशल मीडिया पर केएल राहुल की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और २९ हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। है न मजेदार झूठ किंतु फोटो का सच।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार