अमिताभ श्रीवास्तव
यह प्रगति है, श्रद्धा कपूर की प्रगति। इस प्रगति से अचरज में पड़ गए लोग। जी हां, आईपीएल के एक मैच में वैâमरा जब एक लड़की पर जाकर रुका और लोगों ने उसे स्क्रीन पर देखा तो चिल्ला पड़े कि ये तो श्रद्धा कपूर हैं। श्रद्धा वैसे भी क्रिकेट लवर हैं और स्टेडियम में कभी-कभार मैच देखने भी चली जाती हैं इस कारण भी दर्शकों को लगा कि ये वो ही हैं। वीडियो वानखेड़े स्टेडियम का है। खास बात तो ये है कि वीडियो देखने के बाद खुद श्रद्धा भी इस पर रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाईं। श्रद्धा ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की है। दरअसल, इस लड़की का नाम प्रगति नागपाल है। प्रगति सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर १७८ हजार के लगभग फॉलोअर हैं। प्रगति एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो सारा गुरपाल सहित कई स्टार्स के साथ वीडियो के लिए कोलैब कर चुकी हैं। श्रद्धा ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा-‘अरे ये मैं ही तो हूं।’ इसी के साथ श्रद्धा ने एक हंसने वाला इमोजी भी पोस्ट किया। स्टोरी के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की `मैं हूं ना’ फिल्म का टाइटल ट्रैक भी सुनाई दे रहा है।
आईपीएल का काला कारोबार
अब इतना बड़ा आयोजन है तो काला कालोबार करने वालों के लिए भी यह एक अवसर होता है। यही वजह है कि आईपीएल के शुरू होते ही सटोरी गैंग सक्रिय हो गया है। ऐसे में एक ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से निकलकर सामने आया है। कानपुर में पुलिस ने एक आलीशान होटल के अंदर से आईपीएल में सट्टा लगवाते हुए तीन बुकी गिरफ्तार किए, जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया। कानपुर पुलिस ने सटोरियों के पास से १९ लाख रुपए वैâश भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके पास ये पैसा भारत से बाहर विदेश से उनके खाते में आता था। इन सब मामलों की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बीते काफी दिनों से हरिबंश मोहाल थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का काला कारोबार चलने की खबर मिल रही थी। इसके खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि इस गैंग का मुखिया सुमित नाथ है।
छक्के पर छक्का!
ऐसे अचंभे कम होते हैं। ये अचंभे यदि कोई अपरिचित खिलाड़ी करे तो अचंभोें का रोमांच सिर चढ़कर बोलने लगता है। अब देखिए न, ये कोई आईपीएल की बात नहीं है और न ही किसी दिग्गज टीम के दिग्गज खिलाड़ी की। यह बात है नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी की, जो ८ महीने पहले उस समय पहली बार सुर्खियों में आए थे। जब उन्होंने टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट में महज ९ गेंदों पर अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था। अब दीपेंद्र फिर चर्चा में हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक ओवर में लगातार ६ छक्के जड़कर विश्व कीर्तिमान की बराबरी कर ली है। एसीसी मेंस टी-२० प्रीमियर कप में कतर के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर में ६ गेंदों पर ३६ रन बना डाले। वे टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में ६ छक्के जड़ने वाले दुनिया के तीसरे, जबकि नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं। इससे पहले युवराज सिंह और विंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड यह कारनामा कर चुके हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)