मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : छोटी टीम, बड़ा धमाका

क्लीन बोल्ड : छोटी टीम, बड़ा धमाका

अमिताभ श्रीवास्तव

छोटी टीम, बड़ा धमाका यही हो रहा है विश्वकप में। अमेरिका ने सबसे बड़ा उलटफेर किया तो, अब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर मजबूती दिखाई। इस बार विश्वकप के सारे समीकरण बदलते हुए जान पड़ रहे हैं। उधर, अमेरिका ग्रुप में सबसे ऊपर है तो इधर अफगानिस्तान। दोनों टीमों ने अपने-अपने ग्रुप के दोनों मैच जीतें हैं। बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजल हक फारूकी ने कमाल की गेंदबाजी की और ४ विकेट लेने में सफल रहे। बता दें कि न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान ने ८४ रन से हरा दिया। अफगानिस्तान अपने ग्रुप सी में दोनों मैच जीतकर टॉप पर पहुंच गई है। इससे पहले अफगानिस्तान ने युगांडा को १२५ रनों से हराया था, वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज फजल हक फारूकी ने टी-२० विश्वकप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गेंदबाज फजल हक फारूकी टी-२० विश्वकप के इतिहास में लगातार दो मैच में ४ या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले फारूकी ने युगांडा के खिलाफ मैच में भी ५ विकेट लिए थे यानी अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने केवल २ मैच में ८ विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है।
कौन चलेगा आज?
बल्लेबाजों को छोड़ दें आज गेंदबाजी में जिन पर नजर रहेगी, वो बुमराह और शाहीन अफरीदी पर होगी। बुमराह पहले मैच में सफल रहे थे और अफरीदी फ्लॉप। वैसे जब टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो मामला अलग हो जाता है। यूं टीम इंडिया को पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से तो बाबर आजम एंड कंपनी को जसप्रीत बुमराह से सतर्क रहने की जरूरत होगी। ये दोनों ही दिग्‍गज १ ही ओवर में मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। टी-२० इंटरनेशनल में दोनों ही गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो एक कंजूसी से गेंदबाजी करता है तो दूसरा जमकर विकेट चटकाता है। जसप्रीत बुमराह ने २६ जनवरी २०१६ को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी-२० इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अब तक खेले ६३ टी-२० मैच की ६२ पारियों में १९.२२ की औसत और ६.४९ की इकॉनमी से ७६ विकेट चटकाए हैं। इस फॉर्मेट में बुमराह लगभग हर १८वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं। ३/११ उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। दूसरी ओर ३ अप्रैल २०१८ को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी-२० इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले शाहीन अफरीदी ने इस प्रारूप में अब तक ६७ मैच खेले हैं। इस दौरान ६७ पारियों में उन्‍होंने २०.७२ की औसत और ७.७४ की इकॉनमी से ९१ सफलताएं प्राप्‍त की हैं। वह इस फॉर्मेट में हर १६ गेंद में १ शिकार करते हैं। ४/२२ इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
तो बाहर हो जाएगा पाकिस्तान
विश्वकप में पाकिस्तान को आज अपना दूसरा ही मैच खेलना है, मगर उसके बाहर होने के चांस बढ़ गए हैं, क्योंकि उधर कनाडा ने आयरलैंड को हरा दिया है। अब यदि पाकिस्तान एक भी मैच हारा तो समझ जाना चाहिए कि सुपर ८ में उसका प्रवेश संभव नहीं है। टीम इंडिया उसे आज हरा देती है तो उसका खेल समीकरण बिगड़ जाएगा, क्योंकि अमेरिका उससे जीत चुकी है। वो इसके बाद यदि कनाडा और आयरलैंड से जीतता भी है, तब भी इस चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पाएगा। कनाडा ने न्‍यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में आयरलैंड को रौंदकर टी-२० विश्वकप के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की। कनाडा की इस जीत से पाकिस्तान के सुपर-८ में पहुंचने के समीकरण और भी गड़बड़ा गए हैं। दरअसल, ग्रुप-ए से सिर्फ २ टीमें ही सुपर-८ में जगह बना सकती हैं। भारत सुपर-८ में पहुंचने के लिए फेवरेट है, जिसने आयरलैंड को अपने पहले मैच में हराया था। वहीं पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला यूएसए से हार गया था। अगर पाकिस्तान यहां से एक भी मैच भारत, कनाडा या आयरलैंड में से किसी से भी हारता है तो वह टी-२० विश्वकप की रेस से बाहर हो जाएगा। ऐसे में कनाडा या यूएसए में से कोई एक अगले दौर में पहुंच सकता है।

अन्य समाचार