अमिताभ श्रीवास्तव
अभी विश्वकप शुरू ही हुआ है, यह तीसरा मैच ही था कि सुपर ओवर देखने को मिल गया। रोमांच ने गति पकड़नी शुरू कर दी। जी हां, तीसरा टी२० मुकाबला कल ओमान और नामीबिया के बीच बारबाडोस में खेला गया। बारबाडोस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम १९.४ ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए १०९ रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबियाई टीम भी २० ओवरों में ६ विकेट के नुकसान पर १०९ रन तक ही पहुंच पाई। मुकाबला ड्रा होने के बाद मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से निकाला गया। नामीबिया के लिए डेविड विसे और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस आए थे। वहीं ओमान की तरफ से बिलाल खान ने गेंदबाजी की। बिलाल की शुरुआती २ गेंदों पर विसे ने चौका और छक्का लगाया, जबकि तीसरी और चौथी गेंद पर वह डबल और सिंगल रन लेने में कामयाब रहे। पांचवीं और छठी गेंद पर वैâप्टन इरास्मस ने लगातार २ चौके लगाए। इस तरह सुपर ओवर में नामीबिया की टीम जहां कुल २० रन बनाने में कामयाब रही, वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ओमान की टीम सुपर ओवर में केवल १ विकेट के नुकसान पर १० रन ही बना सकी और १० रन से हार गई।
और बना डाला विश्व रिकॉर्ड
क्रिकेट में नामीबिया का नाम छटांकभर है मगर कारनामा बड़ा कर दिखाया। सुपर ओवर में जीत भी हासिल की और उसके एक गेंदबाज ने विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला। नामीबिया के गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ४ विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। ट्रम्पेलमैन ने पारी के पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर धमाका कर दिया। रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे पहले कश्यप प्रजापति (०) फिर ओमान के कप्तान अकीब इलियास को आउट कर अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया। हालांकि, तीसरी गेंद पर ट्रम्पेलमैन विकेट नहीं ले पाए। भले ही ट्रम्पेलमैन हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए, लेकिन अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने एक इतिहास रच दिया। ट्रम्पेलमैन विश्व क्रिकेट के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनके नाम दो बार वल्र्ड कप मैच में पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इससे पहले नामीबिया के इस गेंदबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ २०२१ टी-२० वल्र्ड कप के मुकाबले में जहां ऐसा कारनामा किया था, वहीं ट्रम्पेलमैन दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज भी बने हैं जिनके नाम अब पुरुष टी२० में पहली २ गेंद में विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
पिद्दी-सी टीम ने छुड़ाए वैâरेबियनों के पसीने
यह दूसरा मैच था, जिसमें दो बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज एक पिद्दी-सी टीम के आगे पसीना -पसीना हो गई। मेजबान वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का पैâसला किया और फिर पापुआ न्यू गिनी की टीम को निर्धारित २० ओवर में सिर्पâ १३६ के स्कोर पर रोक दिया, लेकिन १३७ रन के लक्ष्य को हासिल करने में विंडीज के पसीने छूट गए। १६ ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर था ९७/५ विकेट। लग रहा था कि पापुआ न्यू गिनी जीत सकती है, लेकिन इसके बाद रोस्टन चेज को आंद्रे रसेल का साथ मिला और विंडीज ने एक ओवर शेष रहते ५ विकेट से जीत दर्ज की। टी२० वल्र्ड कप २०२४ के पहले ही मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख विंडीज के कप्तान रोवमैन पावेल अपनी टीम पर जमकर बरसे और आगे इसे ठीक करने की हिदायत दी।