मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : युवराज फिर टीम इंडिया में

क्लीन बोल्ड : युवराज फिर टीम इंडिया में

अमिताभ श्रीवास्तव

चौंक जाएंगे आप कि ये कैसे हुआ? युवराज सिंह टीम इंडिया में कैसे आ गए? जबकि अभी टीम का चयन होना है और वो न आईपीएल खेल रहे, न ही टीम में आने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने तो संन्यास ले रखा है। दरअसल, आईसीसी ने टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को टी-२० वर्ल्डकप २०२४ का एंबेसडर नियुक्त किया है। आईसीसी की तरफ से लिए गए इस बड़े फैसले से युवराज सिंह भी काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने अपनी प्रसन्नता को जाहिर करते हुए कहा है, `टी-२० विश्वकप के साथ कुछ खास यादें जुड़ी हुई हैं। इसमें १ ओवर में लगाए गए ६ छक्के भी शामिल हैं इसलिए आगामी टूर्नामेंट का हिस्सा बनना बेहद रोमांचकारी है, जो बहुत बड़ा संस्करण बनने वाला है।’ युवराज सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वो टीम इंडिया के लिए कुल ४०२ मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से ३५१ पारियों में ११,७७८ रन निकले। युवराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में १३ शतक और ७१ अर्धशतक दर्ज हैं।

लाइन में लगे कोच
यह कोच बनने की प्रक्रिया की लाइन नहीं थी, यह थी लोकतंत्र के सबसे बड़े आयोजन की लाइन, जिसमें टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ लाइन में लगे दिखाई पड़े। राहुल द्रविड़ क्रिकेट विश्व का एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही हर किसी के जेहन में ‘जेंटलमैन’ शब्द आता है। द्रविड़ क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड द्रविड़ सभी को अपनी सादगी से इंस्पायर करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने पिछले दिनों भी किया। दूसरे फेज में १३ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ८८ सीटों पर वोटिंग की जा रही है। कर्नाटक में भी कल वोटिंग हो रही थी। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच अपना मत देने पहुंचे। इस दौरान द्रविड़ एक सामान्य नागरिक की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। द्रविड़ ने बंगलुरु नॉर्थ के डॉलर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनकी यह सादगी देखकर एक बार फिर हर कोई उनका मुरीद हो गया।

पंड्या फिर बने पापा
पंड्या नाम आते ही पहले हार्दिक पंड्या का ख्याल आता है, मगर क्रिकेट में पंड्या ब्रदर्स फेमस हैं। जी हां, हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल भी फिलहाल आईपीएल में जौहर दिखा रहे हैं। इसके मध्य वो एक बार फिर पापा बने हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बच्चे के जन्म का खुलासा किया। क्रुणाल पंड्या की पोस्ट के अनुसार, उनके बेटे वायु क्रुणाल पंड्या का जन्म सात दिन पहले यानी २१ अप्रैल को हुआ था। क्रुणाल ने तीन तस्वीरें अपलोड की हैं, जिनमें वे अपने बड़े बेटे कबीर को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। नवजात शिशु को गोद में लिए हुए उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा उनके बगल में बैठी हैं। पंड्या परिवार मुस्कुरा रहा था, क्योंकि उन्होंने अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत किया। क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी शर्मा की शादी २७ दिसंबर २०१७ को हुई। इस जोड़े ने दो साल पहले १८ जुलाई २०२२ को अपने पहले बेटे कबीर का स्वागत किया था।

अन्य समाचार