विदिशा। अपने शहर को स्वच्छ एवं सौदर्यींकरण कार्यों में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता स्वेच्छा से हो इसके लिए विदिशा नगरपालिका के द्वारा विशेष पहल की जा रही है। व्यापारियों, नागरिकों ने जनसहयोग की मिसाल कायम करने की ओर कदम बढ़ाएं हैं।
निकाय के स्वच्छ डिवाइडर अभियान का शुभारंभ आज कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने डिवाइडरों को कलर करने के साथ किया। इस कार्य में पार्षदगण एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा एनसीसी के कैडेट सहित अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं ने भी सहभागिता निभाई है।
कलेक्टर श्री सिंह की पहल पर निकाय के कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के कार्यों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया ने बताया कि विदिशा शहर के सभी डिवाइडरों को सौदर्यीकरण कार्यो को मूर्तरूप दिया जा रहा है। जिसमें नगरपालिका के द्वारा पेन्ट उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों के द्वारा डिवाइडरों को रंगने का कार्य स्वेच्छा से जनभागीदारी के तहत किया जा रहा है। सभी डिवाइडरों के रंग रोगन हो जाने के पश्चात् संबंधित व्यापारियों, जिन दुकानदारों के आगे डिवाइडर है उन दुकानदारों से आव्हान किया गया है कि स्वेच्छा से डिवाइडर पर अपने नाम अंकित कर गमले रखें ताकि डिवाइडरो के सौंदर्यीकरण में ओर वृद्धि हो सके। हमारा शहर स्वच्छ रहे, स्वच्छता के सभी आयामों की प्राप्ति हो यह सब स्थानीय नागरिकों के सहयोग से संभव है।