मुख्यपृष्ठनए समाचारबीसीसीआई के लिए स्पष्ट संदेश : मुंबई में होना चाहिए वर्ल्डकप फाइनल...

बीसीसीआई के लिए स्पष्ट संदेश : मुंबई में होना चाहिए वर्ल्डकप फाइनल … आदित्य ठाकरे की गर्जना

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में विश्व विजयी टीम के स्वागत के लिए हुए सेलिब्रेशन के कारण बीसीसीआई को स्पष्ट संदेश मिला है। इसलिए फिर से वर्ल्डकप फाइनल मुंबई के अलावा दूसरी जगह लेने का विचार न करे। मुंबई में ही वर्ल्डकप होना चाहिए, इस तरह की गर्जना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए बीसीसीआई पर भी तंज कसा।
उल्लेखनीय है कि टी-२० वर्ल्ड कप विजेता टीम का मुंबई में गुरुवार को अभूतपूर्व स्वागत किया गया। रोहित सेना के स्वागत के लिए मुंबई और उपनगरों के खेल प्रेमियों का मरीनलाइन्स स्थित समुद्र के किनारे महासैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली गई विजय रैली में भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
खेलप्रेमियों की इस भीड़ और सेलिब्रेशन का जिक्र करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुंबई को नजरअंदाज करते हुए साल २०२३ के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को अमदाबाद ले जानेवाली बीसीसीआई पर निशाना साधा है।
देशवासियों को अनमोल तोहफा
हिंदुस्थानी टीम ने विश्वकप का १३ साल का लंबा इंतजार २९ जून को खत्म कर दिया और अरबों देशवासियों को टी-२० विश्व कप के रूप में अनमोल तोहफा दिया। मुंबईकरों ने अपने विशिष्ट जज्बे के साथ चैंपियनों का स्वागत किया और दिखा दिया कि यह विश्व खिताब कितना खास है। डेढ़ घंटे के विशाल और जोशीले विजय जुलूस में क्रिकेट के प्यार में सराबोर होने के बाद वानखेड़े में विश्व चैंपियनों का उसी उत्साह के साथ स्वागत किया गया। छह घंटे से इंतजार कर रहे क्रिकेटप्रेमी विश्व विजेता हिंदुस्थान की पहली झलक देखकर सचमुच अभिभूत हो गए। वे पिछले छह घंटे से डांस कर रहे थे। इसके साथ ही वानखेड़े में वर्ल्ड चैंपियनों को डांस करते देख उनके कदम फिर से थिरक उठे।

 

 

 

 

अन्य समाचार