मुख्यपृष्ठनए समाचारजलवायु परिवर्तन ने उड़ाई सरकार की नींद! ...आपदाओं की प्रकृति में आ...

जलवायु परिवर्तन ने उड़ाई सरकार की नींद! …आपदाओं की प्रकृति में आ रहा बदलाव

– आपातकालीन संचालन केंद्र में एआई का उपयोग

सामना संवाददाता / मुंबई
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक ओर जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार की बहुत सारी परियोजनाएं ऐसी चल रही हैं जो जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार मानी जा रही हैं। बार-बार हो रहे जलवायु परिवर्तन ने सरकार की नींद हराम कर दी है। यही कारण है कि सरकार ने आपातकालीन संचालन केंद्र में कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में आधुनिक तकनीक, तेज संचार प्रणाली और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग से अब आपदा प्रबंधन को तकनीकी मजबूती प्राप्त हुई है। इस नए और अत्याधुनिक आपातकालीन केंद्र की सहायता से आपदा के समय तेज, सटीक और समन्वित प्रतिक्रिया अधिक प्रभावी रूप से दी जा सकेगी। इस केंद्र के जरिए न केवल आपदा के समय, बल्कि आपदा से पहले की तैयारी से लेकर पुनर्वास तक की सभी अवस्थाओं को अधिक सक्षम रूप से संभाला जा सकेगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण आपदाओं की प्रकृति, तीव्रता और बारंबारता बदल रही है। इसलिए अब हमें आपदा शमन और तत्काल प्रतिक्रिया पर ज्यादा जोर देना होगा। इसके लिए एक मजबूत कमांड और कम्युनिकेशन सिस्टम आवश्यक है, जो त्वरित निर्णय लेने और तेज प्रतिक्रिया देने में सहायक हो।

अन्य समाचार