मुख्यपृष्ठनए समाचारआईएएस अधिकारियों को सीएम, मंत्री देंगे ज्ञान ...बताएंगे काम करने का तरीका

आईएएस अधिकारियों को सीएम, मंत्री देंगे ज्ञान …बताएंगे काम करने का तरीका

सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ वर्षों से राज्य में अधिकारियों की नाकामी सामने आई है। तमाम भ्रष्टाचार के मामलों में अधिकारियों की संलिप्तता और कई परियोजनाओं को समय से पूरा नहीं कर पाने की वजह से अब राज्य की महायुति सरकार इन वरिष्ठ अधिकारियों पर हावी होने लगी है। आईएएस अधिकारियों को भी काम करने का ज्ञान अब राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा दिए जाने की स्थिति बन गई है। राज्य के लगभग सभी विभागों के सचिव और जिलाधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला दो दिन के लिए पुणे में आयोजित की गई है। यहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री और कई मंत्री उपस्थित होकर इन्हें सिखाएंगे कि काम वैâसे करना है। यहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य सरकार के १०० दिनों के कार्य कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। इस कार्यशाला में राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, साथ ही महत्वपूर्ण राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यशाला बालेवाड़ी स्थित द ऑर्किड होटल में ४ और ५ अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसमें राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, पंजीयन महानिरीक्षक और मुद्रांक निदेशक, आयुक्त तथा निदेशक, राजस्व विभाग के सभी अपर आयुक्त, राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी, राजस्व विभाग के सभी सहसचिव, उपसचिव और सभी अतिरिक्त जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में राज्य-स्तरीय नीतियों और स्थानीय स्तर पर उनकी कार्यान्वयन प्रक्रिया के बीच समन्वय स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, एकनाथ शिंदे और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आदि उपस्थिति रहेंगे। दो दिवसीय इस कार्यशाला में राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लागू की गई योजनाओं का प्रस्तुतिकरण करेंगे।

अन्य समाचार