सीएम फडणवीस ने हाल ही में धाराशिव का दौरा कर तुलजा भवानी का दर्शन किया था। उस समय इस संबंध में उन्हें शिकायतें सौंपी गई थीं।
सामना संवाददाता / मुंबई
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही साफ कर दिया है कि जनता के पैसे की बर्बादी वाली ‘घाती’ गुट की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। इसी के तहत धाराशिव के पालकमंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा गलत तरीके से जिला नियोजन समिति के लिए मंजूर किए गए २६८ करोड़ रुपए के कामों पर फडणवीस ने रोक लगा दी। इस तरह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घाती गुट को फिर से एक और झटका दिया है।
धाराशिव जिले की जिला नियोजन समिति के ४०८ करोड़ रुपए के कामों को पालकमंत्री सरनाईक ने मंजूरी दी थी। गलत तरीके से मंजूरी दिए जाने और कामों का आवंटन अनुचित ढंग से किए जाने की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की थी।
वर्क ऑर्डर की मांगी जानकारी
फडणवीस ने उन ४०८ करोड़ के कामों में से कितने कामों के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं, इसकी जानकारी तुरंत मांगी। इसमें पता चला कि २६८ करोड़ रुपए के कामों के वर्क ऑर्डर अभी तक जारी नहीं किए गए थे। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी कीर्ति किरण पुजारी को तुरंत उन कामों पर रोक लगाने के आदेश दिए।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की राह पर सरनाईक
घाती सरकार में मंत्री और धाराशिव के पालक मंत्री रहते हुए तानाजी सावंत ने भी जिला नियोजन समिति के कामों का आवंटन करते समय सिर्फ अपने गुट के पदाधिकारियों को प्राथमिकता दी थी। इससे भाजपा पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई थी। सावंत की ही राह पर अब सरनाईक चलते दिख रहे हैं।