मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम ने गिफ्ट के `मोह' को समेटा! ...मंत्रालय के पिछले दरवाजे से...

सीएम ने गिफ्ट के `मोह’ को समेटा! …मंत्रालय के पिछले दरवाजे से बाहर भेजी शराब की बोतलें

सामना संवाददाता / मुंबई
आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री सहित सभी सहयोगी मंत्रियों को आदिवासी भाइयों द्वारा तैयार किया गया एक `गिफ्ट हैंपर’ भेंट किया। इससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को यह जानने की उत्सुकता हुई कि यह गिफ्ट आखिर क्या है? इस बीच मंत्री उईके ने जैसे ही बताया कि इसमें मोह की शराब है, वैसे ही सीएम फडणवीस तुरंत उठे और गिफ्ट के `मोह’ को समेटते हुए शराब की बोतलें पिछले दरवाजे से बाहर करवा दीं। फिलहाल, मंत्री कार्यालयों में इसी बात की चर्चा है कि सीएम की सतर्कता से बड़ा अनर्थ टल गया।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके आकर्षक पैकेजिंग में एक गिफ्ट मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए लाए थे। यह गिफ्ट आदिवासी भाइयों द्वारा तैयार किया गया था इसलिए मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसे सभी को देने की अनुमति दी। साथ ही बाकायदा अशोक उईके की प्रशंसा भी की। साथ ही आकर्षक पैकेजिंग में आए गिफ्ट का मोह मुख्यमंत्री फडणवीस को हुआ और उन्होंने बड़ी उत्सुकता के साथ यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार इस गिफ्ट में क्या है।
इस बीच उईके ने बताया कि यह आदिवासी भाइयों द्वारा बनाई गई मोह के फूलों की शराब है। यह सुनते ही सीएम फडणवीस गिफ्ट के मोह को रोकते हुए न केवल कड़ा एतराज जताया, बल्कि संबंधित से यह भी सवाल किया, `यह क्या कर रहे हो?’ इतना ही नहीं सीएम ने उन्हें अच्छी तरह से समझाया।
फडणवीस ने बरता संयम
मंत्रिमंडल की बैठक के दिन मंत्रालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता की भी भीड़ होती है। फडणवीस ने संयम बरतते हुए तुरंत इन बोतलों को बाहर निकालने का आदेश दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बाहर जमा हुए मीडिया के प्रतिनिधियों की नजर बचाकर पिछले दरवाजे से मोह की शराब की बोतलें चुपचाप मंत्रालय से बाहर निकाली गर्इं, जिससे इसका ज्यादा शोर शराबा नहीं हुआ।

अन्य समाचार