दीपक तिवारी / विदिशा
नवागत कलेक्टर अंशुल गुप्ता आज पत्रकारों से रू-बरू हुए। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर न काटने पड़ें, इसके विशेष प्रयास किए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप आम नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराने और योजनाओं की लाभ प्राप्ति में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की जितनी भी योजनाओं का क्रियान्वयन विदिशा जिले में किया जा रहा है, उन सभी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले और यह हमारा दायित्व भी है कि आम नागरिकों को अच्छी सुविधाएं मिले और पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। आम नागरिकों को शासकीय कार्यालयों के बार-बार चक्कर ना लगाना पड़ें इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ के साथ बच्चों के स्कूल में एडमिशन के संबंध में कहा कि कोई भी बच्चा स्कूलों में प्रवेश लेने से वंचित ना रहे। सभी के सहयोग से जिले के निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाना है। खासकर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए भी व्यवस्थाएं क्रियान्वित हैं, जो अनवरत जारी रहेंगी, जिससे शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार होगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।