मुख्यपृष्ठसमाचारकलेक्टर की दो टूक: आफिस कल्चर छोड़ फील्ड में उतरें अधिकारी

कलेक्टर की दो टूक: आफिस कल्चर छोड़ फील्ड में उतरें अधिकारी

जरा सी बारिश में सड़कों पर गंदगी नजर आने पर नाराजगी जताई

दीपक तिवारी

विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ऑफिस कल्चर छोड़कर फील्ड में नजर आएं, जिससे योजनाओं की वास्तविक स्थिति पता चल सके।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह भ्रमण कर विभागीय क्रियान्वित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारियां अवश्य प्राप्त करें। संवाद के दौरान प्राप्त होने वाले सुझावों को लिखकर रखें और उचित फोरम पर उन सुझावों को साझा जरूर करें ताकि क्रियान्वयन को और अधिक सुगम बनाया जा सकें।

कलेक्टर श्री सिंह ने निकायों के अधिकारियों को स्पष्ट सचेत करते हुए कहा कि स्वयं और अधीनस्थ अमला वार्डो में अनिवार्य रूप से भ्रमण करें। जरा सी बारिश में पानी भरने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। यह इस बात को रेखांकित कर रही है कि हमारी साफ सफाई व्यवस्था उस स्तर की नहीं हो रही है जैसा स्थानीय नागरिक चाह रहे हैं। अधिकारी स्वंय भ्रमण करेंगे तो अधीनस्थ अमला भी अपने कार्यो में सुधार लाएगा। उन्होंने कार्यालयीन पद्धति को त्याग कर अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण पद्धति को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि कहीं भी अस्वच्छता जैसा वातावरण परलिक्षित नहीं होना चाहिए। बारिश में कचरा पडा रहने से दुर्गंध अधिक फैलने लगती है जिस कारण से आवागमन करने वाले नागरिकों और स्थानीय रहवासियों को परेशानी का सामना करना पडता है। सम्पूर्ण निकाय क्षेत्र स्वच्छता के नए आयामों की प्राप्ति के लिए प्रयास रहें।

जिले में एक भी बोरवेल खुला नहीं हो

कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम, जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि कार्य क्षेत्रों में एक भी बोरवेल खुला नहीं होना चाहिए। उन्होंने सीमावर्ती जिले में घटित घटना को रेखांकित करते हुए कहा कि विदिशा जिले में ततसंबंध में पूर्व से तैयारियां की गई हैं और ग्राम पंचायत, जनपद पंचायतों के द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया गया है कि हमारे क्षेत्र में एक भी बोरवेल खुला नहीं है। कलेक्टर श्री सिंह ने पूर्व प्रमाण पत्रो के साथ-साथ पुनः परीक्षण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि बोरवेलों का रखरखाव बेहतर हो कि जानकारियां स्थानीय बोरवेल स्वामित्वों को अनिवार्य रूप से हो और उनके द्वारा बोरवेल सुरक्षा के उपायों का पालन किया जा रहा है कि नहीं की भी क्रास मानिटरिंग स्थानीय अमले से अनिवार्य रूप से कराएं ताकि जिले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो।

सूचना तंत्र उन्नत करें

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य क्षेत्रों की जानकारियां प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र उन्नत करें ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो अविलम्ब जानकारी में आ सकें। उन्होंने कहा कि कुछ घटना क्षेत्रो में पुलिस पर ही आश्रित ना रहे बल्कि समनातंर अपना सूचना तंत्र उन्नत करने से जानकारियां प्राप्ति में सुगमता होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में संवाद के लिए सतत भ्रमण करने व ग्राम स्तरीय अमले की बैठके आयोजित करने के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारो को दिए हैं।

अन्य समाचार