सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति द्वारा निरंतर 42 वर्षों से विदिशा रेलवे स्टेशन पर की जा रही निःशुल्क जल सेवा
सामना संवाददाता / विदिशा
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने आज रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति की ग्रीष्मकालीन जल प्रदाय सेवा का शुभारंभ यात्रियों को जल वितरण कर किया। कलेक्टर ने सार्वजनिक भोजनालय समिति द्वारा निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य समिति के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों के मन में विश्वास होता है कि जब विदिशा का रेलवे स्टेशन आएगा तो उन्हें ठंडा, स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह विश्वास आज भी कायम है जो समिति की 42 वर्षों की निशुल्क जल सेवा का परिणाम है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा निस्वार्थ भाव से जल सेवा की जा रही है, यात्रियों को निशुल्क ठंडा पेयजल ट्रेन में ही उपलब्ध कराया जा रहा है जो वाकई में सेवा का कार्य है। उन्होंने कहा कि संसाधन उपलब्ध कराने से ज्यादा महत्वपूर्ण समय उपलब्ध कराना है और समिति के सदस्य अपना अमूल्य समय देकर जल सेवा कर रहे हैं। समिति द्वारा ट्रेन के लिए रूट बांटे गए हैं जब भी कोई ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकती है तो स्वयंसेवियों द्वारा यात्रियों को जल वितरण किया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा भी जो सहयोग होगा वह समय-समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने भी सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति द्वारा जल सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर तो जलप्रदाय सेवा तो की ही जा रही है साथ ही अस्पताल में भोजन, बच्चों की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी सहित अन्य क्षेत्रों में भी जनसेवा के सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि समिति विगत 42 वर्षों से जिला चिकित्सालय विदिशा में भर्ती मरीजो के अटेंडरो को मात्र एक रुपये में दोनों समय भोजन एवं दाल-दलिया तथा पांच रुपये में दूध तथा गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी जैसे सेवा प्रकल्पों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है।