मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिभिवंडी मनपा विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का आयुक्त ने...

भिवंडी मनपा विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का आयुक्त ने किया अभिनंदन

-कहा, छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

सामना संवाददाता / भिवंडी

महाराष्ट्र में घोषित हुए दसवीं के रिजल्ट में भिवंडी मनपा माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने पर मनपा आयुक्त व प्रशासक अजय वैद्य ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करने के साथ उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि वे भविष्य में भी इसी तरह की सफलता हासिल कर मनपा शहर का नाम रोशन करेंगे।
मनपा जनसंपर्क विभाग के अनुसार, भिवंडी मनपा माध्यमिक विद्यालयों के 683 छात्र इस वर्ष स्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 524 छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें दो स्कूलों चाविंद्र मराठी और नवीवस्ती मराठी का परिणाम 100 प्रतिशत, जबकि नवीवस्ती उर्दू का 95.58 प्रतिशत, पद्मनगर तेलुगू का 92 प्रतिशत, टेमघरपाड़ा मराठी और कामतघर तेलुगू का 86.48 प्रतिशत, शांतिनगर उर्दू का 82.91 प्रतिशत, अवचितपाड़ा उर्दू का 67.88 प्रतिशत, नारपोली हिंदी का 64.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं कामतघर मराठी 61.53 प्रतिशत, निजामपुरा उर्दू का परिणाम 45.20 प्रतिशत रहा है। इतना ही नहीं कामतघर तेलुगू विद्यालय की छात्रा साईविका अंजनेयुलू ने इस परीक्षा में 87.20 प्रतिशत अंक हासिल कर मनपा स्कूलों से पहली रैंक हासिल की है, जबकि 84.40 अंक हासिल कर गंगाधर पुजारी ने द्वितीय व टेमघर मराठी विद्यालय की निशा डबलू गोडाइत 82 फीसदी, पदमानगर तेलगू विद्यालय की मड्डुरी राहुल रमेश ने 82 फीसदी व नवीवस्ती ऊर्दू विद्यालय की चौधरी खुशनाज अब्दुल रहीम 82 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए आयुक्त ने साथ संबंधित स्कूलों के सभी प्राचार्यों और शिक्षकों को विशेष बधाई दी गई है। साथ ही स्कूलों में नवीनतम शिक्षा प्रणाली को अपनाकर कैसे पढ़ाई की जाए, कैसे विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जाए ? इस पर शिक्षको का मार्गदर्शन करने के साथ उनके प्रयास महत्वपूर्ण बताया।

अन्य समाचार