सगीर अंसारी / मुंबई
पूर्व उपनगर के गोवंडी क्षेत्र में इन दोनों यातायात पुलिस के दुर्लक्ष रवैए की वजह से शिवाजी नगर व बैगनवाड़ी क्षेत्र में जगह-जगह बनते रिक्शा स्टैंड की वजह से आम राहगीरों व वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर शिवाजी नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दोनों मुख्य रास्तों शिवाजी नगर जंक्शन व बैगनवाड़ी सिग्नल पर बने रिक्शा स्टैंड लोगों के लिए सबसे बड़ा सर दर्द बन गए हैं। हालांकि, कई बार इनकी शिकायत करने के बावजूद भी यातायात पुलिस सिर्फ तमाशाई बनी नजर आती है।
बात करें शिवाजी नगर जंक्शन की तो इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाला यह मुख्य रास्ता है टी जंक्शन के रूप में है और इसी रास्ते से शिवाजी नगर बस डिपो व शिवाजी नगर बस टर्मिनल के लिए बसों का आवागमन भी यहीं से होता है, लेकिन शिवाजी नगर जंक्शन के तीनों रास्तों पर अलग-अलग बने रिक्शा स्टेटस की वजह से हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं बैगनवाड़ी रिक्शा स्टैंड से चलने वाले रिक्शा चालकों व रिक्शा स्टैंड के पदाधिकारीयों की मनमानी जहां एक ओर चंद पैसों की खातिर रिक्शा यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हैं, वहीं दूसरी ओर रिक्शा चालक अपनी मनमानी के चलते पूरा रास्ता जाम कर देते हैं। वहीं सोने पे सुहागा बैगनवाड़ी रिक्शा स्टैंड रोड पर दोनों साइट खैर कानूनी मोटरसाइकिल व वर्षों से रिक्शों की पार्किंग के साथ-साथ गैरकानूनी तरीके से हॉकर्स की हाथ गाड़ियां भी ट्रैफिक जाम की एक वजह है। हालांकि, इस रास्ते से शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की गाड़ियों का भी गुजर होता है। इसके बावजूद भी शायद इन पुलिस अधिकारियों को खुली आंखों से भी कुछ दिखाई नहीं देता है। शिवाजी नगर क्षेत्र में यातायात पुलिस की अपने काम के प्रति नाकामी का एक सबूत यह भी है कि पूरे क्षेत्र में हर 10 मीटर पर रोजाना एक नया रिक्शा स्टैंड बन जाता है। कितने रिक्शा स्टैंड होने के बावजूद भी इन रिक्शा चालकों की मनमानी की वजह से लोगों को रिक्शे के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।