मुख्यपृष्ठअपराधवनपाल अधिकारी के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वतखोरी के मामले में मांडवी...

वनपाल अधिकारी के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वतखोरी के मामले में मांडवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

राधेश्याम सिंह / विरार

पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने वनपाल अधिकारी के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वतखोरी के मामले में मांडवी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया है।इस कार्रवाई से अन्य प्रशासनिक विभागों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीवाईएसपी हर्षल चव्हाण के नेतृत्व पुलिस निरीक्षण शिरीष चौधरी की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,33 वर्षीय पुरुष शिकायतकर्ता कोशीमशेत गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान सब्सिडी के लिए मंजूरी मिल गई है। उनके वर्तमान आवास के सामने खाली पड़ी जमीन पर नया मकान बनाने का काम चल रहा है और इसके लिए मकान निर्माण की अनुमति के लिए आवेदन गणेशपुरी वन विभाग कार्यालय में लंबित है।

शिकायतकर्ता के लिए नया मकान बनवाना तथा चल रहे निर्माण कार्य को न रोकना, उक्त कार्यालय के वनपाल महेंद्र सोलंकी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने 27 मार्च 2026 को पालघर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार 27 मार्च 2025 को किए गए सत्यापन के दौरान पाया गया कि लोकसेवक ने कागज के एक टुकड़े पर संख्या 30, 25, 20 लिखा था तथा चर्चा के बाद शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। तत्पश्चात दिनांक 1 अप्रैल 2025 को ट्रैप कार्यवाही के दौरान पंच के समक्ष की गई कार्यवाही में पाया गया कि उसने दिनांक 2 अप्रैल 2025 को शिकायतकर्ता के घर आकर उससे मांगी गई रिश्वत राशि स्वीकार करने में अपनी तत्परता दिखाई थी। लेकिन लोकसेवक द्वारा आजतक शिकायतकर्ता से सम्पर्क नहीं किये जाने पर लोकसेवक महेन्द्र सोलंकी, ( वनपाल वर्ग 3, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय, गणेशपुरी,मांडवी ) के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के अन्तर्गत मांडवी पुलिस स्टेशन में में गुनाह रजि.संख्या नं.113/2025 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

वहीं, पालघर एसीबी ने पालघर जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि,यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी या निजी शख्स (एजेंट) उनकी ओर से कोई भी सरकारी काम करने के लिए कानूनी शुल्क के अलावा किसी भी रिश्वत की मांग करता है तो वे तुरंत हमसे फोन नं.02525-297297,1964 या हर्षल चव्हाण (पुलिस उप अधीक्षक) मो.9821779921 पर संपर्क कर सकते है।

अन्य समाचार