मुख्यपृष्ठनए समाचारबरसात में बही कंक्रीट की सड़क ... गड्ढों सहित सड़क पर पड़ी दरारें

बरसात में बही कंक्रीट की सड़क … गड्ढों सहित सड़क पर पड़ी दरारें

-ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
अशोक तिवारी / मुंबई
मुंबई महानगरपालिका ने २,२०० करोड़ रुपए के सड़क निर्माण का टेंडर जारी किया था। टेंडर जारी करने के बाद मनपा ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि मुंबई की सड़कों पर एक भी गड्ढे नहीं रहेंगे। अगर सड़कों की क्वॉलिटी खराब हुई तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उससे भारी-भरकम जुर्माना भी वसूल किया जाएगा, लेकिन मनपा का यह दावा पूरी तरह से फेल दिखाई दे रहा है।
घाटकोपर के एलबीएस मार्ग से सटे हुए रोड क्रमांक ई-२६६ नारी सेवा सदन रोड का निर्माण अभी हाल ही में मानसून के पहले खत्म हुआ है। एलबीएस मार्ग पर महिंद्रा पार्क बिल्डिंग के बगल सड़क का एक पार्ट बरसात के पानी में बह गया है। इसके अलावा सड़क के बीचों-बीच गटर के मैनहोल पर लगाया गया ढक्कन करीब एक फीट नीचे धंस गया है। इसके अलावा सड़क पर बीचों-बीच बड़ी-बड़ी दरारें हो गई हैं। कुल मिलाकर, सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि सड़क के एक तरफ से वाहनों का आना-जाना ही बंद हो गया है, जिसकी वजह से भयंकर ट्रैफिक जाम हो रहा है। महानगरपालिका दावा करती है कि सीमेंट और कंक्रीट की सड़कें मजबूत और टिकाऊ होती हैं, जबकि एनएसएस मार्ग की सीमेंट और कंक्रीट की सड़क टूट जाने से मनपा का दावा विफल हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस सड़क को बनाते समय नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का निरीक्षण नहीं किया गया, बल्कि ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से इस सड़क का निर्माण किया है। इस मार्ग के कार्य के दौरान खुदाई भी पूरी नहीं की गई है। सड़क का कंक्रीटीकरण करते समय साब ग्रेट, जीएसबी, डब्ल्यूएमएम का भी ध्यान नहीं रखा गया है। स्थानीय समाजसेवकों द्वारा मांग की जा रही है कि महानगरपालिका इस सड़क के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करे।

अन्य समाचार