सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के शिवसैनिकों के लाडले, प्रखर वक्ता, हंसमुख स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व, मुंबई की बुलंद आवाज़, कार्य सम्राट, शिवसेना दक्षिण मुंबई 12 के पूर्व विभागप्रमुख पांडुरंग ( भाऊ) सकपाल की एक बीमारी के चलते निधन हो गया है। उनकी स्मृति में न्यू मरीन लाइंस, चर्चगेट स्थित पाटकर हाल में रविवार 2 जून शाम 7 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया है।