सामना संवाददाता/ नई दिल्ली
अगर कोई आपसे कहे कि रेलवे में चार्ट बनकर बाहर आने के बाद भी आप कन्फर्म टिकट पा सकते हैं तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के वेब तथा मोबाइल दोनों ही वर्जन पर यात्री रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी यह पता लगा सकते हैं कि ट्रेन में क्या अब भी कोई खाली सीट बाकी है।
इससे आप खाली, पूरी तरह बुक हो चुकीं और आंशिक रूप से बुक हो चुकीं बर्थ की जानकारी ले सकते हैं। ज्यादातर लोग शायद यही सोच रहे होंगे कि रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद और ट्रेन जाने से १० मिनट पहले वैâसे कन्फर्म ट्रेन टिकट मिल सकता है, लेकिन ये मुमकिन है. इसके लिए आईआरसीटीसी के एक फीचर का इस्तेमाल करना होगा। जब आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायेंगे तो बुकिंग विंडो में ही आपको चार्ट / वैकेंसी नाम का एक फीचर मिलता है, यह फीचर आपको चार्ट तैयार होने के बाद भी ट्रेन में कन्फर्म बुकिंग दिलाने की सुविधा देता है ।इस फीचर की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि ट्रेन में स्लीपर और एसी क्लास में किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं.
ऐसे बुक करें टिकट
आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग विंडो पर आपको ऊपर की तरफ साइड में चार्ट / वैकेंसी नाम का एक टैब दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप नई विंडो में यात्रा की पूरी डिटेल भरें। डिटेल भरने के बाद आपको पता चल जाएगा कि ट्रेन में किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं। अब आप उस सीट पर आसानी से बुकिंग करा सकते हैं।